
हरदा। सिविल लाइन थाना क्षेत्रांतर्गत अजनाल नदी में डूबने से रविवार को तीन किशोरों की मौत हो गई। तीनों बच्चों नदी में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में डूबने से यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों और गोताखोर की मदद से तीनों को नदी से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। फिलहाल, 15 से 17 साल के तीनों बच्चों की पहचान नहीं हो पाई।
गौरतलब है कि अजनाल नदी में अलग-अलग जगहों पर पिछले एक माह में 8 युवा व बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। इस समय तवा बांध की नहरों में मूंग फसल के लिए छोड़े गए पानी के कारण अजनाल नदी में जलस्तर बढ़ा हुआ है।
गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत
जानकारी के मुताबिक, तीनों बच्चे अजनाल नदी के पेड़ीघाट पर दोपहर में नहा रहे थे। इस दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर होमगार्ड एवं स्थानीय गोताखोरों ने तीनों को पानी से बाहर निकाला। इसके बाद अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया।
बच्चों की पहचान में जुटी पुलिस
तीनों मृतक नाबालिग हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। तीनों के शव पहचान के लिए जिला अस्पताल की मर्चुरी में रखवाए गए हैं। घटनास्थल पर नदी किनारे बैग रखा हुआ था, जिसमें तीनों के कपड़े रखे हुए मिले। सिविल लाइन पुलिस मृतकों के परिजनों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें: जबलपुर : नर्मदा नदी में डूबने से BJP नेता के बेटे समेत दो की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा