जबलपुरमध्य प्रदेश

मातम में बदली खुशियां : शादी में कॉफी पीने जुटे लोग, अचानक मशीन में हुआ ब्लास्ट

जबलपुर में एक शादी समारोह में अचानक कॉफी मशीन में ब्लास्ट होने से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। दरअसल खमरिया थाना अंतर्गत रिठौरी गांव में गुरुवार रात को शादी पार्टी चल रही थी। वहीं कुछ घराती-बाराती कॉफी पीने के लिए जुटे थे। तभी अचानक कॉफी मशीन में धमाका हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो झुलस गए हैं। जिसमें 10 वर्षीय मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के बीच परिवार और रिश्तेदारों ने जल्द ही शादी की रस्में पूरी करवाई और लड़की को विदा कर दिया।

प्रेशर से मशीन को दो टुकड़े हो गए।

इस वजह से हुआ हादसा

खमरिया पुलिस के अनुसार, रिठौरी गांव में सीताराम बंजारा के घर सिवनी से बरात आई थी। सीताराम ने बरातियों के स्वागत के लिए कॉफी का इंतजाम कर रखा था। गुरुवार रात बरातियों और घरातियों के लिए कॉफी तैयार की जा रही थी। इस दौरान अचानक कॉफी मशीन में जोरदार विस्फोट हो गया। जानकारी के अनुसार, हादसे की वजह प्रेशर न निकलना बताया जा रहा है। फिलहाल खमरिया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैटर्स के खिलाफ मामला दर्ज

हादसे की सूचना मिलते ही खमरिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रेशर से फटी कॉफी मशीन को जब्त कर लिया। बता दें कि हादसे के समय कॉफी मशीन के पास कई लोग खड़े थे, लेकिन वे सुरक्षित हैं। पुलिस के अनुसार कैटर्स की लापरवाही के कारण हादसा होना माना जा रहा है। कैटर्स संचालक अखिलेश चौधरी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button