भोपालमध्य प्रदेश

पन्ना : तीर्थयात्रियों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार… गांवों में पसरा मातम

उत्तराखंड के यमुनोत्री में रविवार को हुए बस हादसे में पन्ना जिले के 25 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। सभी का मंगलवार को उनके गृह ग्राम में अंतिम संस्कार हुआ। गांव से जब एक साथ अर्थी निकली तो मातम का सन्नाटा पसर गया। अंतिम यात्रा में पूरा गांव शामिल हुआ। सभी ने नम आंखों से मृतकों को अंतिम विदाई दी।

एक गांव के 8 लोगों का अंतिम संस्कार

पन्ना जिले के बुद्धसिंह सांटा गांव के द्विवेदी परिवार के सभी 8 लोगों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। मृतकों में शिक्षक दिनेश द्विवेदी, पत्नी प्रभा दिवेदी, मां राजकुवर, भाई हरिनारायण द्विवेदी, बहु हरिबाई और भाई नारायण द्विवेदी शामिल थे। इसी तरह मोहन्द्रा ग्राम में मेनका, सरोज, बांके बिहारी, रामसखी कुल चार लोगों का भी एकसाथ अंतिम संस्कार किया गया। ये सभी कटेहा परिवार के थे। मृतकों में 8 लोग सांटा, 2 पवई, 2 सिमरिया, 1 चिखला, 4 मोहंद्रा, 2 कुंवरपुर, 2 कोनी, 1 ककरहटा, 2 उड़ला गांव के थे।

अंतिम यात्रा में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

मृतकों की अंतिम यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल हुए। उन्होंने सभी मृतकों को श्रद्धांजिल अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया। वे पन्ना जिले के ग्राम उड़ला में दिवंगत दंपती रामभरोसी शर्मा और शीला देवी शर्मा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने सांटा गांव भी पहुंचकर मृतकों के परिजनों का ढांढस बंधाया।

देर शाम खजुराहो पहुंचे थे शव

उत्तराखंड बस हादसे में पन्ना जिले के मृत सभी लोगों के पार्थिव देह एयरफोर्स के स्पेशल विमान से सोमवार शाम करीब 7.30 खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने यहां से शवों को अलग-अलग वाहनों में रखवाकर 9 गांवों में रवाना किया। इस हादसे ने कई परिवारों के सिर से बड़े-बुजुर्गों का साया छीन लिया है। सभी मृतक पवई विधानसभा के 9 गांवों के रहने वाले थे। अब इन गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर घर में एक दुखभरी कहानी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button