
देशभर में शुक्रवार से सभी व्यस्क लोगों को (18+) अगले 75 दिन तक मुफ्त में सरकारी केंद्रों पर बूस्टर डोज दिया जाएगा। केंद्र सरकार के ऐलान के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी 75 सेंटर पर फ्री वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने जिले में 18+ आयुवर्ग के वैक्सीनेशन के लिए 75 टीमें बनाई हैं।
कैसे लगवा सकेंगे मुफ्त बूस्टर डोज ?
- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेश अहिरवार के मुताबिक, ऐसे लोग जिन्हें दूसरा डोज लगवाए हुए 6 महीने हो चुके हैं, वे तीसरा डोज मुफ्त में लगवा सकेंगे।
- 15 जुलाई से 75 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
- सेंटर्स पर तीनों प्रकार (कोविशील्ड, कोवैक्सीन और कॉर्बेवैक्स) की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। जिसे फर्स्ट और सेकंड डोज जिस भी कंपनी की वैक्सीन लगी है, उसको ही बूस्टर डोज लगेगा।
- तीसरे डोज का नोटिफिकेशन समय पूरा होने पर अपने आप मोबाइल पर पहुंच जाता है, वहीं आप खुद कोविन एप या पोर्टल से अपने नजदीकी सेंटर का ऑनलाइन चुनाव कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप वैक्सीनेशन कराने के लिए वैक्सीन सेंटर जाकर तुरंत पंजीयन करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Jabalpur 18+ Booster Dose : आज इन केंद्रों पर निशुल्क लगाई जा रही बूस्टर डोज, जानें पूरी प्रॉसेस
इन सेंटर्स पर लग रहा बूस्टर डोज
- CHC बैरसिया, गांधीनगर, कोलार
- PHC नजीराबाद, रूनाहा, धमर्रा, गुनगा, ललरिया, फंदा तूमडा, रातीबड़, ईंटखेडी, मिसरोद
- उप स्वास्थ्य केन्द्र-पिपलियाबाज खां,
- CRPF बंगरसिया अस्पताल
- एलएन नर्सिंग कॉलेज, आर.डी. मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज नीलबड, केरियर नर्सिंग कॉलेज, पीपुल्स नर्सिंग कॉलेज
- खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज, होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, यूनानी मेडिकल कॉलेज,
- सिविल अस्पताल बैरागढ़
- सिविल डिस्पेंसरी अहमदाबाद, कमलानगर कोटरा सुल्तानाबाद, प्रोफेसर कालोनी, सिविल डिस्पेंसरी 25 वी बटालियन, रूकमाबाई, 1100 क्वाटर, पंचशील नगर, बागसेवनियां, पिपलानी, गोविंदपुरा डिस्पेंसरी, आनंद नगर
- सेवा सदन बैरागढ़, मिलेट्री हास्पिटल, मिलेट्री योद्धा स्थल, एमपीईबी डिस्पेंसरी, कर्मादेवी डिस्पेंसरी
- एम्स, हमीदिया हास्पिटल, सुल्तानिया अस्पताल, कमला नेहरू अस्पताल, बीमा अस्पताल सोनागिरी, रेल्वे चिकित्सालय
- गैस राहत अस्पताल-खान शाकिर अली अस्पताल, इंदिरा गांधी चिकित्सालय, मास्टरलाल सिंह, बीएमएचआरसी मिनी यूनिट-3, पल्मोनरी हास्पिटल जांहगीराबाद, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय, बीएमएचआरसी
- लेडी भोर सेंटर
21 जुलाई से फिर वैक्सीन महा अभियान
देश भर में आज से शुरू हो रहे बूस्टर डोज अभियान के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी 21 जुलाई से कोरोना नियंत्रण के लिए विधिवत बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Booster Dose: आज से 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर, 75 दिन चलेगा विशेष अभियान; जानें कहां और कैसे लगवाएं टीका