
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी विक्रांत भूरिया के साथ है। भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, युवा आदिवासी नेता का अपराध यही है कि उन्होंने चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई है।
अपराध ये हैं कि चोर को चोर कहा : कमलनाथ
कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी की मैं निंदा करता हूं। युवा आदिवासी नेता का अपराध यही है कि उन्होंने चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई है।
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री विक्रांत भूरिया की गिरफ्तारी की मैं निंदा करता हूं। युवा आदिवासी नेता का अपराध यही है कि उन्होंने चोर को चोर कहा और अत्याचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि शिवराज सरकार बुरी तरह डर गई है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) March 26, 2023
वह आदिवासी समुदाय और विरोध की हर आवाज को कुचल देना चाहती है। इस कार्यवाही से भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है। पूरी कांग्रेस पार्टी विक्रांत भूरिया के साथ है। हम सभी राजनीतिक और कानूनी विकल्पों से इस तानाशाही का विरोध करेंगे।
हम राहुल गांधी की सेना हैं : भूरिया
गिरफ्तार के बाद विक्रांत भूरिया ने ट्वीट कर लिखा- साथियों, भोपाल पुलिस मुझे मेरे झाबुआ निवास से गिरफ्तार कर भोपाल ले जा रही है। यह भूल गए कि हम राहुल गांधी की सेना हैं, सवारकर की नहीं जो गिरफ्तारी से डर जाएंगे। हम कांग्रेसी हैं। हम लोगों ने पूरी जिन्दगी जेलों में गुजार कर देश को आजाद करवाया है। जेल जाने से हम न डरे हैं ना डरेंगे! हमारी और हमारे नेता राहुल जी की लड़ाई युवाओं और देश के लिए जारी रहेगी।
साथियों ,
भोपाल Police , मुझे मेरे झाबुआ निवास से गिरिफ्तार कर भोपाल ले जा रही है ।
यह भूल गए कि हम राहुल गांधी की सेना हैं , संवारकर की नही जो गिरफ़तारी से डर जाएंगे … pic.twitter.com/zoxPZH4Jo2— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) March 26, 2023
इसके बाद रास्ते में उन्होंने वीडियो के माध्यम से भी कहा, हम राहुल गांधी की सेना हैं कोई सावरकर की सेना नहीं हैं। देश को वापस से आजाद कराना पड़ेगा तो हम राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।
इसलिए हुई गिरफ्तारी
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद शुक्रवार शाम को भूरिया ने अपने साथियों के साथ भोपाल में रेल रोक दी थी और इंजन पर वे चढ़ गए थे। इस मामले में भोपाल रेलवे पुलिस थाने में विक्रांत भूरिया, अखिलेश यादव, मनीष चौधरी समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, रेलवे एक्ट की धारा 145, 147 के तहत केस दर्ज किया गया था।
कौन है विक्रांत भूरिया ?
आपको बता दे कि प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री और झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं। साल 2020 में यूथ कांग्रेस के चुनाव में वह यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुने गए। इसी के साथ वह पहले आदिवासी अध्यक्ष बने।