ताजा खबरराष्ट्रीय

कानपुर देहात में मां-बेटी जिंदा जलीं, अतिक्रमण हटाने पहुंचा था प्रशासन; परिजनों का आरोप- पुलिस ने लगाई आग

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने एक परिवार की झोपड़ी पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान झोरड़ी में आग लग गई और मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। दोनों को बचाने में पति कृष्ण गोपाल बुरी तरह झुलस गए। यह घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। आक्रोशित लोगों ने आग लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

मां प्रमिला दीक्षित और बेटी नेहा दीक्षित की मौत।

पाड़ित परिवार का गंभीर आरोप

मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि झोपड़ियों को हटाने आए प्रशासन ने झोपड़ी में आग लगा दी। उस वक्त पुलिस वहीं पर खड़ी थी। लेकिन उन्होंने हमें घर से बाहर नहीं निकलने दिया था। इसके चलते उनकी मां और बेटी की आग से जलकर मौत हो गई।

पीड़ित परिवार का मुखिया कृष्ण गोपाल दीक्षित।

जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनी

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानपुर देहात मामले में कहा कि जिसने भी यह काम किया है, उन पर कार्रवाई करेंगे। हमने उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाई है। जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अफसर हों या पुलिस प्रशासन हों। उन सभी पर कानपुर वाले मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई नजरबंद

कानपुर मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पुलिस ने उनके घर में ही नजरबंद किया। घर के बाहर कई थानों की पुलिस तैनात की गई है। सपा विधायक को कानपुर देहात जाने पर भी रोक लगी है। बता दें कि रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव पीड़ित परिवार से विधायक मिलने जा रहे थे।

SDM, SHO सहित 40 लोगों पर FIR दर्ज

परिजनों की शिकायत पर एसडीएम मैथा ज्ञानेश्वर प्रसाद, रुरा एसएचओ दिनेश गौतम, लेखपाल अशोक सिंह समेत 40 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद कानपुर कमिश्नर, एडीजी और आईजी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया। देर रात मां-बेटी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

देर रात कानपुर कमिश्नर, एडीजी और आईजी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।

सपा और कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

कानपुर में मां-बेटी के जिंदा जलने के मामले में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- यूपी में तानाशाही चरम पर है। कानपुर में ब्राह्मण परिवार का मंदिर तोड़ दिया गया, घर पर बुलडोजर चला दिया गया। ब्राह्मण परिवार अधिकारियों के आगे गिड़गिड़ाता रहा… एक न सुनी गई। आखिर में परेशान होकर घर की महिलाओं ने खुद को आग लगा ली… मौत हो गई। योगी के बुलडोजर ने 2 जान ले ली।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा- निर्दोषों की हत्या कर रहे अत्याचारी, बुल्डोजर सरकार के अधिकारी ! भाजपा ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है! कानपुर के मड़ौली गांव में बुल्डोजर कार्रवाई के चलते लगी आग में मां-बेटी की जलकर हुई मौत, मौके से फरार हुए अफसर। शर्मनाक। आरोपी DM, SDM,लेखपाल पर धारा 302 के अंतर्गत हो मुकदमा, मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button