जबलपुरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार का वाहन पलटा, युवक की मौत, 7 बच्चे घायल

छिंदवाड़ा जिले में चुनाव प्रचार वाहन पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। रविवार को चौरई वार्ड नंबर 10 के निर्दलीय प्रत्याशी जमुना हेमंत मालवीय के प्रचार वाहन पिकअप पलट गया। जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि 7 बच्चे घायल हो गए। घायलों का उपचार जारी है।

पिकअप में सवार थे बच्चे

ये हादसा चौरई बाईपास के पास हुआ। जिसमें सिवनी निवासी प्रिंस पिता प्रीतम चौधरी (32) की मौत हो गई। घायल होने वाले बच्चों में कुणाल यादव, सूरज यादव, पप्पू, अनुज, प्रतीक, प्रदीप और मनीष शामिल हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से चौरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के संबंध में पुलिस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

इलाज के दौरान प्रिंस की मौत

जानकारी के मुताबिक, वार्ड प्रत्याशी का वाहन प्रचार करने के लिए संबंधित वार्ड में जा रहा था। तभी अचानक बाईपास के पास वह अनियंत्रित होकर पलटा गया, जिसमें सवार प्रिंस बुरी तरह से घायल हो गया। जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वही पिकअप में सवार अन्य महिला और बच्चे बुरी तरह से घायल है जिनका उपचार जारी है।

ये भी पढ़ें: ट्रेन में बम की सूचना : इटारसी स्‍टेशन पर खाली कराई जयपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें: Anuppur Bus Accident : अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 लोग घायल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button