
भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि इंद्रपुरी में लेबर कॉलोनी मैदान के पास एक शख्स चरस व गांजे की पुडिया बनाकर बेच रहा है। सूचना पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी के पास से गांजा 650 ग्राम एवं चरस 550 ग्राम जब्त की गई, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 10 रुपए बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी चरस व गांजा भोपाल के कॉलेजों के छात्रों को सप्लाई करता था।
आरोपी के पास से गांजा और चरस जब्त
क्राइम ब्रांच की टीम मुखबिर के बताए गए स्थान लेबर कॉलोनी मैदान के पास पहूंची जहां मुखबिर द्वारा बताई हुलिया का व्यक्ति अपने हाथ में सफेद प्लास्टिक का झोला लिए नजर आया, जिसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मसूर खान पिता अब्दुल जलील (38) निवासी म.न. 07 लेबर कॉलोनी, इन्द्रपुरी थाना पिपलानी भोपाल का होना बताया। आरोपी से सफेद प्लास्टिक के झोले के बारे में पूछताछ करने पर उक्त झोला स्वयं का होना बताया। आरोपी के कब्जे से सफेद प्लास्टिक के झोले से गांजा और चरस जब्त किया गया।
कॉलेज के छात्रों को बेचता था गांजा
आरोपी थोक में गांजा चरस लेकर आता है। इसके बाद छोटी- छोटी पुड़िया बनाकर 50 एवं 100 रुपए में कॉलेज के छात्रों को बेचता था, जिससे कम पैसों में गांजा खरीदकर अधिक मुनाफा कमाता था। क्राइम ब्रांच की टीम आरोपी गांजा कहां से लाता व कहां खपता है। इसके बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी के खिलाफ भोपाल के अनेक थानों में अपराध पंजीबद्ध है।
ये भी पढ़ें: भोपाल क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 5 करोड़ की चरस के साथ देवर-भाभी गिरफ्तार; जानें पूरा मामला