अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

वैगनर चीफ प्रिगोझिन की मौत : पुतिन से बगावत के दो महीने बाद हुआ प्लेन क्रैश, बाइडेन बोले- मैं हैरान नहीं हूं

मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ बगावत करने के दो महीने बाद वैगनर चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे में प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के चीफ समेत 10 लोगों की मौत हो गई है। प्रिगोझिन उसी वैगनर आर्मी के चीफ थे, जिसने जून में रूसी सेना के खिलाफ विद्रोह किया था

पैसेंजर लिस्ट में शामिल था येवगेनी का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा विमान बुधवार (23 अगस्त) को त्वेर क्षेत्र में कुझेनकिनो गांव के पास क्रैश हो गया। उसमें प्रिगोझिन समेत 10 लोग सवार थे, सभी के मारे जाने की खबर है। विमान में तीन पायलट और सात यात्री सवार थे। रूस की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने सिर्फ इतना कहा कि, येवगेनी का नाम पैसेंजर लिस्ट में शामिल था।

https://twitter.com/ANI/status/1694402632004296979?s=20

वैगनर के को-फाउंडर भी थे सवार

विमान एम्बरर एयरक्राफ्ट मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा था। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि आखिर विमान में ऐसा क्या हुआ कि यह लगभग आधा रास्ता तय करने के बाद क्रैश हो गया। प्रिगोझिन के अलावा प्लेन में प्राइवेट आर्मी के को-फाउंडर और पूर्व रूसी स्पेशल फोर्स कमांडर दिमित्री उत्किन भी सवार थे। इनके साथ ही वैगनर के और भी अधिकारी विमान में मौजूद थे।

बाइडेन बोले- मैं हैरान नहीं हूं

वैगनर चीफ की मौत की खबर पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- मुझे नहीं पता है कि क्या हुआ है, पर मैं इस खबर से हैरान नहीं हूं। रूस में शायद ही ऐसा कुछ होता है, जिसके पीछे पुतिन का हाथ न हो।

बता दें कि, बाइडेन और CIA डायरेक्टर विलियम्स बर्न्स ने पिछले महीने प्रिगोझिन की बगावत के बाद उनके लिए संभावित खतरे की संभावना जताई थी।

यूक्रेन और पोलैंड से भी आया रिएक्शन

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के सहयोगी मिखाइलो पोडल्यक ने कहा- ये इस बात का सबूत है कि जो क्रेमलिन का वफादार नहीं होता, उसका क्या हश्र होता है। पुतिन ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले सिग्नल दिया है कि अगर कोई उनके खिलाफ गया तो उसको मार दिया जाएगा।

वहीं पोलैंड के विदेश मंत्री ज्बिग्निऊ राउ ने कहा- जो भी पुतिन की सत्ता के लिए खतरा पैदा करता है, उसकी कभी नैचुरल डेथ नहीं होती।

प्रिगोझिन ने क्यों की थी बगावत

दरअसल, रूस और वैगनर के बीच तल्खी यूक्रेन के बाखमुत में प्राइवेट आर्मी के ट्रेनिंग कैंप पर मिसाइल अटैक के बाद शुरू हुई थी। प्रिगोझिन ने यूक्रेन में वैगनर ट्रेनिंग कैंप पर मिसाइल हमले के लिए क्रेमलिन को दोषी ठहराया था। इस हमलें में दर्जनों वैगनर लड़ाकू मारे गए थे। जिसके बाद समूह के सरगना ने बदला लेने की ठान ली थी। रूस से जुड़े लड़ाकू समूह के सरगना येवगेनी प्रिगोझिन ने मॉस्को को सजा देने और बदला लेने की कसम भी खाई थी।

ये भी पढ़ें- रूस के खिलाफ वैगनर आर्मी का विद्रोह खत्म : लड़ाकों को कैंप वापस लौटने का आदेश, बेलारूस के राष्ट्रपति ने कराया समझौता

संबंधित खबरें...

Back to top button