
उज्जैन। नगर निगम द्वारा आज एमआर 5 रोड के पास स्थित एक अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवाई की गई। लेकिन, राजनीतिक दबाव के चलते निगम अधिकारी अधूरी कार्रवाई कर चले गए। दरअसल, जिस समय अवैध कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को तोड़ने की कार्रवई की जा रही थी, तभी एक फोन आया जिसके बाद निगम अफसर उल्टे पांव लौट गए।
निगम की अधूरी कार्रवाई, उठ रहे सवाल
नगर निगम द्वारा इन दिनों अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के चलते आज नगर निगम की टीम एमआर 5 रोड पंचक्रोशी मार्ग के पास स्थित नक्षत्र होटल के सामने कस्तूरी बाग कॉलोनी में बने एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को तोड़ने पहुंची। बता दें कि उक्त कॉम्प्लेक्स सत्ताधारी दल से जुड़े एक नेता का बताया जा रहा है। जिसने रहवासी मकान बनाने के बजाय कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बना दिया।
इसकी शिकायत नगर निगम से की गई थी। जिसके चलते आज नगर निगम के अधिकारी अवैध कॉम्प्लेक्स को तोड़ने पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। इस दौरान किसी नेता का फोन आने पर निगम अधिकारी अधूरी कार्रवाई कर मौके से चले गए। मीडिया द्वारा इस संबंध में सवाल जवाब करने पर मौके पर मौजूद अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। जिसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
#उज्जैन_ब्रेकिंग : #अतिक्रमण के खिलाफ #नगर_निगम की अधूरी #कार्रवाई, अवैध #कमर्शियल_कॉम्प्लेक्स तोड़ने गए निगम #अफसर एक फोन आते ही उल्टे पांव लौटे; देखें VIDEO || #Ujjain #MunicipalCorporation #action #Encroachment #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yX2ZIy0KZ1
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 3, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)