
गुना। जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां फिल्मी अंदाज में कुछ बदमाशों ने नई नवेली दुल्हन का अपहरण कर लिया। यह सनसनीखेज वारदात तब हुई जब नवविवाहित जोड़ा अपनी शादी के बाद ससुराल लौट रहा था। बदमाशों ने रास्ते में गाड़ी रोककर दूल्हे पर हमला किया और दुल्हन को जबरन अपने साथ ले गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
हालांकि, घटना की सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने स्कार्पियों का पीछा किया। इस दौरान देवास में पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर पांच आरोपियों को दबोचा। वहीं अपह्त दूल्हन को भी सकुशल बरामद किया। इस दौरान दो आरोपी फरार हो गए, जिनकी खोज जारी है।
सड़क पर सजी बारात, बदमाशों ने बोला हमला
यह घटना गुना जिले के देहरी गांव के पास NH-46 हाईवे पर हुई। जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी युवक की शादी अशोकनगर की युवती से हुई थी। शादी की रस्में पूरी करने के बाद रविवार को दूल्हा, दुल्हन और बाराती सभी घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक एक कार और बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। हमलावरों ने पहले गाड़ी के शीशे तोड़े और दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से बारातियों में अफरा-तफरी मच गई। इसी दौरान बदमाशों ने दुल्हन को जबरदस्ती गाड़ी से बाहर निकाला और अपने साथ ले गए। घटना के बाद दूल्हे और उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
टोल नाके से निकाला नंबर और पीछा किया
टोल नाके से पुलिस ने स्कार्पियों का नंबर निकाला और उसके पीछे लग गई। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें देवास में घेर लिया। यहां पुलिस ने पहले सकुशल दूल्हन को दस्तयाब किया। फिर पांच आरोपी भी दबोच लिए गए। जबकि दो अन्य अभी भी फरार हैं। आरोपियों को पुलिस ने गुना में लाया गया। यहां धरनावदा थानांतर्गत अपहरण सहित अन्य धाराओं का प्रकरण दर्ज किया गया है।
5 आरोपी गिरफ्तार : एसडीओपी राघौगढ़
इस मामले में एसडीओपी राघौगढ़ दीपा डोडवे ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे के करीब फरियारी विक्रम सिंह बंजारा निवासी सवाई माधौपुर ने शिकायत दर्ज कराई कि कल उसकी शादी विधिवत रूप से नायक समाज में की गई थी। इसके बाद आज वह अपने परिवार सहित पत्नी को सवाई माधौपुर ले जा रहे थे। तभी अचानक एबी रोड पर रूठियाई टोल नाके के पास स्कार्पियों और एक मोटर आकर रूकी, जिन्होंने गाड़ी सामने अड़ाकर उन्हें रोका और उसकी पत्नी का अपहरण कराके ले गए, जिसके बाद उसने चौकी पर तुरंत सूचना दी। जिस पर तत्काल एक टीम बनाई गई। वहीं स्कार्पियों का टोल नाके से नंबर पता कर उसका पीछा किया गया। पीछा करने के बाद हमें अपह्ता मिल गई है और पांच आरोपी देवास से गिरफ्तार कर उन्हें थाने लाया जा रहा है। इसमें अभी दो आरोपी फरार हैं। संपूर्ण मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
इस पूरे मामले में प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई जा रही है। चश्मदीदों के मुताबिक, जब बदमाश दूल्हे पर हमला कर रहे थे, तब दुल्हन ने “आकाश, उसे मत मारो!” कहकर गुहार लगाई। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि दुल्हन किसी हमलावर को पहले से जानती थी। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है, लेकिन अन्य एंगल से भी जांच की जा रही है।
इलाके में फैली सनसनी
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की वारदात पहले कभी नहीं हुई थी। इस वारदात ने न केवल दूल्हे और उसके परिवार को सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में सनसनी मचा दी है।
(इनपुट – राजकुमार रजक)