
नई दिल्ली। मनु भाकर (Manu Bhaker) ने पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत की झोली में पहला मेडल डाला है। मनु ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। ओलंपिक के इतिहास में शूटिंग में मेडल दिलाने वाली मनु पहली भारतीय महिला हैं। मनुकी शानदार जीत के बाद पहले पीएम मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। इसके बाद पीएम ने मनु को कॉल भी किया और बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि आगे की स्पर्धाओं में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही
पीएम मोदी ने कहा, हलो.. खूब अभिनंदन आपको। बहुत बहुत बधाई। तुम्हारी सफलता की खबर सुनने के बाद बहुत उत्साह और आनंद में हूं। उन्होंने कहा ,‘‘आपका रजत 0. 1 प्वाइंट से रह गया, लेकिन इसके बावजूद आपने देश का नाम रोशन किया। आपको दो प्रकार की क्रेडिट मिल रही है। एक तो आप कांस्य पदक लाई और दूसरा देश की पहली महिला निशानेबाज बनी जिसने ओलंपिक में पदक जीता।” तोक्यो ओलंपिक में इसी स्पर्धा में पिस्टल में गड़बड़ी आने के बाद मनु रोती हुई बाहर हुई थी, लेकिन उन्होंने नाकामी से प्रेरणा लेकर इतिहास रच दिया।
पीएम ने कहा ,‘‘ मेरी तरफ से बधाई दी। तोक्यो ओलंपिक में पिस्टल ने आपके साथ दगा कर दिया, लेकिन इस बार तुमने सारी कमियों को पूरा कर दिया।” उन्होंने कहा ,‘‘मुझे पक्का विश्वास है कि आगे की स्पर्धाओं में भी अच्छा प्रदर्शन करोगी। शुरुआत इतनी अच्छी हुई है कि आगे के लिए उत्साह भी बढ़ेगा और आत्मविश्वास भी। देश को भी इसका लाभ होगा।’‘
https://x.com/psamachar1/status/1817583934794019058
पीएम ने पूछा- बाकी सभी खिलाड़ी ठीक हैं
प्रधानमंत्री मोदी ने मनु से पूछा ,‘‘बाकी सभी खिलाड़ी ठीक हैं और खुश हैं वहां। हमने कोशिश की है कि वहां हमारे खिलाड़ियों को जितनी ज्यादा सुविधाएं दे सकें।” इस पर मनु ने कहा कि सभी खिलाड़ी यहां खुश हैं और सारी सुविधाएं मिली हैं। प्रधानमंत्री ने उनसे कहा ,‘‘ आप लोगों की मेहनत रंग लाने वाली है।” प्रधानमंत्री ने मनु से यह भी पूछा कि उन्होंने घर पर बात की है या नहीं। उन्होंने कहा,‘‘ घर पर पिताजी से बात की या नहीं। तुम्हारे पापा बहुत खुश होंगे, क्योंकि उन्होंने बहुत प्रोत्साहित किया है। मेरी तरफ से भी तुम्हे बहुत बहुत आशीर्वाद है।‘‘
One Comment