
सतना। जिले में एक हैरान कर देने वाली बड़ी घटना सामने आई है। नागौद थाना क्षेत्र के उमरी गांव के कुएं में एक गाय गिर गई थी। गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए तीन ग्रामीणों की कुएं में उतरे थे, उनकी कुएं के अंदर ही मौत हो गई। काफी देर तक जब वे तीनों बाहर नहीं निकले तो दो युवक नीचे उतरे। लेकिन दम घुटने से वे आधे रास्ते से ही वापस लौट आए और बाहर निकलते ही वे बेहोश हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना नागौद पुलिस को दी। जानकारी लगते ही थाना प्रभारी अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
तीनों को बचाने उतरे दो लोग हुए बेहोश
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात नागौद क्षेत्र के उमरी गांव के सार्वजनिक कुएं में एक गाय गिर गई थी। गाय को गिरता देख ग्रामीणों ने हल्ला मचाया तो पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए। गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए विष्णु दहायत, रामरतन दहायत और अशोक सिंह कुएं में उतरे थे। काफी देर तक जब वे तीनों बाहर नहीं निकले तो रंजीत दाहिया और एक अन्य युवक नीचे उतरे। लेकिन उनका कुएं के अंदर दम घुटने लगा, जिसके चलते वो तुरंत ही वापस लौट आए। हालांकि, बाहर निकलते ही वो दोनों भी बेहोश हो गए। ग्रामीणों ने संदेह जताया कि कुएं से किसी गैस का रिसाव हो रहा है।
रेस्क्यू कर कुएं से निकाले शव
इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम एपी द्विवेदी, एसडीओपी विदिता डागर और टीआई नागौद अशोक पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। कुएं पर चेन माउंटेन मशीन मंगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद कुएं से विष्णु दहायत (24), रामरतन दहायत (22) और अशोक सिंह को बाहर तो निकाला गया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। इसके बाद गाय को भी निकाला गया, उसकी भी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है।
जहरीली गैस बनने की आशंका
ग्रामीणों को कहना है कि गांव के लोग कुएं के पानी उपयोग नहीं करते थे। आशंका जताई जा रही है कि कुएं के पानी में पेड़ की पत्तियों और कचरे के ढेर के कारण जहरीली गैस बनने लगी थी। कुएं में नीचे उतरे तीनों लोग इसी जहरीली से दम घुट गया और उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- भोपाल क्राइम ब्रांच ने जीजा-साले को गांजा तस्करी करते पकड़ा, दो महिला समेत 6 आरोपी गिरफ्तार, 5.30 लाख का गांजा बरामद