
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर भी जल्द ही आपको बीआरटीएस मुक्त नजर आने वाली है, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बीआरटीएस मुक्त इंदौर की घोषणा का स्वागत किया है, भार्गव ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए इस निर्णय को उचित बताया है। उनका भी कहना है कि इंदौर के ट्रैफिक को ठीक करने की दृष्टि से ये ठीक है।
महापौर ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय को लेने के कई सारे कारण हो सकते हैं, जैसे की एबी रोड पर आने वाले समय में ट्रैफिक को सही करने की के लिए 4-5 पुल बनाने की तरफ आगे बढ़ना, जिसका फिजिबिलिटी सर्वे भी बहुत तेजी से हो रहा है। दूसरा जब इस बीआरटीएस को बनाने की कल्पना हुई थी , तब शहर में अर्बन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की दृष्टि से और बीआरटीएस के माध्यम से जो पैसा शहर में आया उसी से ये पूरा कॉरिडोर बना । महापौर का कहना है कि अब इसे हटाने का जो नर्णय लिया जा रहा है उसे भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया जा रहा है, ताकि इंदौर आगे और विकास कर सके ।
बीआरटीएस हटेगा लेकिन बसे नही होगी बंद
महापौर ने ये भी स्पष्ट कर दिया है , कि अगर बीआरटीएस हट भी जाता है, फिर भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बस बंद नहीं होगी, लोगों की सुविधाओं के लिए चलने वाली बसें चलती रहेगी । हम उसको और सुगम सुलभ बनाने के लिए व्यवस्थाएं देंगे, आवश्यकताएं पड़ी तो बसों की संख्या बढ़ाएंगे ।
लंबित जनहित याचिका के बाद हटेगा बीआरटीएस
महापौर पुष्प मित्र भार्गव का कहना है कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की है, अब नीतिगत पहलू और उच्च न्यायालय में जो उसके लिए जनहित याचिका लंबित है ,एक बार उसमें पक्ष रखने के बाद जो निर्णय आएगा, उसके बाद काम शुरू हो जाएगा ।
One Comment