अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

हसन नसरल्लाह के दामाद कासिर की मौत का दावा, लेबनान ने कहा- सीजफायर के लिए तैयार थे हिजबुल्लाह चीफ, 4 दिनों में 299 मौतें

कुछ ही दिन पहले इजराइली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई थी। इसी बीच इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर के सीरिया में मारे जाने का दावा किया है। यह हमला बुधवार (1 अक्टूबर) को इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क पर किया गया था। हसन की मौत हिजबुल्लाह संगठन के लिए एक और बड़ा झटका है, क्योंकि इससे उसका नेतृत्व अब और कमजोर पड़ सकता है।

हिजबुल्लाह को एक और बड़ा झटका

सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल द्वारा किए गए इस हमले में हसन जाफर अल-कासिर के साथ 2 अन्य लोग भी मारे गए हैं। बीते दिनों बेरूत पर किए गए इजराइली हमले में हसन जाफर अल-कासिर के भाई मोहम्मद जाफर कासिर को भी मार गिराया गया था। दोनों भाईयों ने 1982 में लेबनान युद्ध के बाद से आतंकवाद की दुनिया में एंट्री ली थी। हालांकि, अब दोनों को इजराइल ने मार गिराया है।

इजराइल द्वारा बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क पर हमला।

अमेरिका ने हसन जाफर अल-कासिर पर रखा था इनाम

साल 2018 में अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने हसन जाफर अल-कासिर को विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी घोषित किया था। हसन जाफर अल-कासिर पर अमेरिका ने 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपए) का इनाम घोषित किया था।

नसरल्लाह और उसकी बेटी की हो चुकी है मौत

इजराइल द्वारा 27 सितंबर को बेरूत में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर किए गए जवाबी हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह और उनकी बेटी जैनब की मौत हो गई थी। इस हमले में इजराइल ने 80 टन बम का इस्तेमाल किया था। इजराइल इस समय एक साथ कई मोर्चे पर लड़ रहा है, जिसमें ईरान, हिजबुल्लाह और हमास शामिल हैं। नसरल्लाह का जनाजा शुक्रवार को निकाला जाएगा, लेकिन समय और जगह के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

सीजफायर के लिए हिजबुल्लाह चीफ था तैयार

लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला हबीब ने बताया कि नसरल्लाह सीजफायर के लिए तैयार हो गए थे। 25 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में बैठक हुई, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सीजफायर की मांग की थी। हालांकि, इजराइल ने इस मांग से इनकार कर दिया और हमला जारी रखा। लेबनान संसद के स्पीकर नबीह बेरी ने बताया कि उन्होंने नसरल्लाह से बातचीत कर 21 दिन के सीजफायर की राजी कर लिया था। बेरी ने ये बात अमेरिका और फ्रांस को बताया था कि हिजबुल्लाह सीजफायर के लिए तैयार है।

लेबनान में 299 लोगों की मौत

लेबनान के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इजराइली हमले से हालात और भी भयावह हो गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के बताया कि बीते चार दिनों में 299 मौतें दर्ज की गई हैं। जिसमें बुधवार को हुए हमले में 46, मंगलवार को 55, सोमवार को 95 और रविवार को 105 लोगों की मौत हुईं।

हिजबुल्लाह ने दागे 25 रॉकेट

हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजराइल के शहर अपर गैलीली पर 25 रॉकेट लॉन्च किए। लेबनान द्वारा लॉन्च किए गए एक ड्रोन को इजराइली एयरफोर्स ने नहारिया तट के पास मार गिराया। इसके अलावा ज्यादातर रॉकेट को IDF ने मार गिराया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button