
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में नाबालिग छात्र का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि कोकाटे कॉलोनी में रहने वाले मनोज रघुवंशी का 17 वर्षीय बेटा वरुण रघुवंशी शुक्रवार से लापता था। परिजन कल से उसकी तलाश कर रहे थे। जिसका बाद शनिवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर छात्र का शव मिला है। मृतक 12वीं का छात्र था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
छात्र ने क्यों उठाया ये कदम ?
जानकारी के मुताबिक, छात्र वरुण सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहा था। हाल ही में उसने 28 फरवरी को केमिस्ट्री का पेपर दिया था, जिसमें कुछ प्रश्नों के उत्तर वह नहीं लिख पाया। इसके बाद से वरुण तनाव में था। शुक्रवार शाम को वह घर पर घूमने का कहकर निकला था। काफी देर तक जब छात्र वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश करना शुरू की। इसके बाद परिजनों ने कोतवाली थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को आज सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक पर एक शव मिला है। शव की पहचान की गई तो वह वरुण निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि वरुण ने आत्महत्या की है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।