अंतर्राष्ट्रीय

मिस्र में बिच्छुओं का आतंक: डंक लगने से 500 से ज्यादा लोग घायल, तीन की मौत

मिस्र (Egypt) के दक्षिणी हिस्से में स्थित असवान (Aswan) में बिच्छूओं का आतंक देखने को मिल रहा है। स्वास्थय मंत्रालय के अधिकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि असवान में बिच्छू के डंक से 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। विशेषज्ञों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से इन जानवरों के छिपने वाली जगहों में पानी भर गया है। इस वजह से सांप और बिच्छू अपने आवास से बाहर आ गए हैं और सड़कों और लोगों के घरों में घुस गए हैं। साथ ही लोगों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

खराब मौसम की वजह से लोग परेशान

असवान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने मिस्र के समाचार पत्र को बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। भारी बारिश और तूफान की वजह से न सिर्फ जानवरों को बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा है, बल्कि खराब मौसम की वजह से बिजली कटौती भी देखने को मिली है। तूफान की वजह से स्ट्रीट लाइट और पेड़ टूटकर सड़कों पर गिर गए हैं।

मेडिकल यूनिट्स को मुहैया कराया गया एंटी-वेनम

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि असवान के अस्पतालों में आवश्यक सावधानी बरती जा रही है। जहर रोधी दवाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही डॉक्टरों को भी छुट्टियों से वापस बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ों और रेगिस्तान के पास के गांवों में मेडिकल यूनिट्स को ज्यादा मात्रा में एंटी-वेनम उपलब्ध कराया गया है। वहीं शुक्रवार को, असवान के गवर्नर अशरफ अत्तिया ने अस्थायी रूप से नील नदी और नासिर झील में जहाजों को शहर के बहुत करीब जाने से रोकने का आदेश दिया था। तूफान की वजह से कम दिखाई देने की रिपोर्ट की वजह से कुछ सड़कों को अस्थायी रूप से बंद करने का भी आदेश दिया था।

सावधानी बरतें नागरिक

लोगों से घर पर रहने और बहुत अधिक पेड़ वाले क्षेत्र में ड्राइविंग या पैदल चलने से बचने का आग्रह किया गया था। हालांकि, गवर्नर ने शनिवार को नील नदी (Nile River) में जहाजों के यातायात और सड़कों को फिर से शुरू करने का आदेश दिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button