Tecno ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 8 Pro लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस स्पार्क 8 मॉडल का अपग्रेड है जिसे इस साल अगस्त में देश में लॉन्च किया गया था। इसका मुकाबला Realme Narzo 50A और Samsung Galaxy M12 से होगा। कंपनी ने Tecno Spark Go 2022 को भी पेश किया है जो कि Spark Go 2021 का अपग्रेडेड वर्जन है।
Tecno Spark 8 Pro की कीमत
Tecno Spark 8 Pro को 10,599 रुपए के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर उतारा गया है। यह फोन केवल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है। Tecno Spark 8 Pro को अमेजन इंडिया से 4 जनवरी से खरीदा जा सकता है। ये फोन Interstellar Black, Komodo Island, Turquoise Cyan और Winsor Violet कलर में आता है।
Tecno Spark 8 Pro के स्पेसिफिकेशन
Tecno Spark 8 Pro Android 11 आउट ऑफ द बॉक्स बेस्ड HiOS v7.6 पर चलता है। इसमें 6.8-इंच की FHD+ DoT Notch स्क्रीन दी गई है। इसका रिज्योल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल का है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 4 जीबी LPDDR4x रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। रैम को 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- नोरा फतेही को हुआ कोरोना: खुद को किया आइसोलेट, पोस्ट शेयर कर बोलीं- आपके जीवन से जरूरी कुछ नहीं
Tecno Spark 8 Pro का कैमरा
फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस AI है। रियर कैमरे के साथ सुपर नाइट मोड, इंटेलिजेंट फोकस और मल्टी फ्रेम एक्सपोजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
TECNO Spark 8 Pro की बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक, 4G, Bluetooth v5, FM radio, GPS, OTG, Wi-Fi और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
इनसे होगा मुकाबला
Realme Narzo 50A में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 11499 रुपए है। वहीं Samsung Galaxy M12 में 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है। अमेजन पर इसकी कीमत 11499 रुपए है।