
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने पुराने भोपाल के लखेरापुरा में शॉपिंग की और इब्राहिमपुरा में चाट के चटकारे लिए। नव्या ने भोपाल की गलियों में घूमते और चाट खाते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। नव्या की ये तस्वीरें फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं।
नव्या ने भोपाल की गलियों को तो एक्सप्लोर किया ही है, साथ ही सड़क किनारे की चाट – पापड़ी का पूरा लुत्फ उठाया है।
नव्या के इस अंदाज को भोपालियों ने खूब पसंद किया क्योंकि उन्होंने सड़क किनारे दुकान के बाहर लगे बेंच पर बैठकर चाट खाई।
एक फोटो में वो सड़क किनारे बैठ कर बाल तक बनवाती दिखीं। मिरर सेल्फी में नव्या रोड साइड ही किसी स्टॉल में कुर्सी पर बैठीं हैं, पीछे एक महिला उनके बालों में कुछ कर रही हैं।
नव्या ने इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट कर भोपाल के साथ हार्ट वाला इमोजी शेयर किया। पत्रकार बरखा दत्त ने उन्हें सुझाव दिया कि यहां का पोहा भी खाएं। वहीं नव्या के इस पोस्ट पर अब तक 114,878 लाइक आ चुके हैं।
नव्या ने पुराने भोपाल की गलियों की तस्वीरें भी शेयर की।
नव्या ने सड़क किनारे बिकने वाली चाट-भेल से लेकर आलू पकौड़े और मिर्च तक के मजे लिए।
ये भी पढ़ें- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- सालों तक मुझे सिगरेट से जलाया