राष्ट्रीय

Corona Update : देश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई कम, 24 घंटे में 158 लोगों की मौत

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार 476 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं 158 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक 9754 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। जबकि कल 5 हजार 921 मामले और 289 मौतें दर्ज की गई थीं। यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं।

एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 59 हजार 442 हो गई है। वहीं इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 15 हजार 36 हो गई है। बता दें कि अब तक 4 करोड़ 23 लाख 88 हजार 475 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

ICMR की रिपोर्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9,09,985 सैंपल टेस्ट किए गए। बता दें कि कल तक कुल 77,28,24,246 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button