
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा सकती हैं। 16-17 फरवरी को सुपर स्पेशलिटी एमवाय अस्पताल जिले के सभी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर एक बार फिर लामबंद हो रहे हैं। वहीं, 16 जनवरी को 2 घंटे तो 17 जनवरी को भी यह डॉक्टर लामबंद हुए।
डॉक्टर्स काली पट्टी बांधकर सरकार को देंगे चेतावनी
इंदौर के 2000 डॉक्टर सहित पूरे प्रदेश के 10000 चिकित्सक एक साथ 16 और 17 जनवरी को काली पट्टी बांधकर सरकार को सख्त चेतावनी देते हुए नजर आएंगे। यदि इसके बावजूद मांगे पूरी नहीं हुई तो डॉक्टर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। इंदौर के एमवाय अस्पताल में प्रतिदिन हजारों की तादाद में ओपीडी में मरीज पहुंचते हैं। और यदि यह हड़ताल इसी तरह से जारी रही तो सरकार को डॉक्टरों की मांगे जल्द माननी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें- पहले दिन इंदौर नगर निगम के Green Bond को मिली 300 करोड़ की राशि, CM ने दी बधाई
मेडिकल ऑफिस सैनिक अध्यक्ष ने बताया कि 40 जिलों की 60 किलोमीटर की यात्रा के दौरान सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के आग्रह पर जानकारी जुटाई है। जिसके बाद भोपाल में सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें सभी मांगों को लिखा जाएगा।