
वडोदरा। गुजरात में वडोदरा के एक सरकारी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से पीड़ित 57 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एसएसजी अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवशी हेलैया ने बताया कि, व्यक्ति एक निजी अस्पताल में एच1एन1 वायरस से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसे एसएसजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज का निजी अस्पताल में कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा था, तभी उसकी वहां जांच की गई थी। हेलैया ने बताया कि उसे 31 दिसंबर को एसएसजी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉ. हेलैया ने बताया, “मरीज पिछले 10 वर्षों से ऑस्टिन रोग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और हृदय रोग सहित कई बीमारियों से पीड़ित था।” स्वाइन फ्लू या एच1एन1 इन्फ्लूएंजा एक श्वसन संबंधी रोग है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
उप्र के सुलतानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत
सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। मामला जिले के अलीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि, घटना सोमवार देर रात शिवनगर रेलवे फाटक के पास की है और किशोरी की पहचान मनियारी की निवासी साक्षी गुप्ता (12) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अलीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिवजन्म यादव ने बताया कि परिजनों ने दावा किया है कि किशोरी की “मानसिक हालत” ठीक नहीं थी।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शख्स ने की पत्नी और तीन बच्चों की हत्या
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। बिलासपुर के एसपी संतोष सिंह के अनुसार, मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिर्री गांव में पत्नी की बेवफाई के शक में आरोपी पति ने वारदात को अंजाम दिया है। मारे गए बच्चों में चार और पांच साल की दो लड़कियां हैं, जबकि बेटे की उम्र दो साल के आसपास है। पुलिस ने आरोपी पति उमेंद्र केवट को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में केवट ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता पर अज्ञात व्यक्ति ने किया हमला
सियोल। दक्षिण कोरिया के विपक्ष के नेता ली जेइ-म्युंग पर मंगलवार को दक्षिणपूर्वी बुसान शहर में एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गए। बुसान के आपात कार्यालय ने बताया कि, ली बुसान शहर के एक नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल के दौरे पर आए थे, तभी उन पर हमला किया गया। मुख्य विपक्षी दल ‘डेमोक्रेटिक पार्टी’ के प्रमुख ली होश में हैं लेकिन अभी उनकी हालत के बारे में कुछ पता नहीं चला है। दक्षिण कोरियाई मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि हमलावर ने ली की गर्दन पर वार करने के लिए चाकू जैसे हथियार का इस्तेमाल किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हमलावर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया। हमलावर ने अपने सिर पर ताज जैसा कुछ पहना हुआ था। ली 2022 में राष्ट्रपति यून सुक यियोल से बहुत कम अंतर से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार गए थे। पूर्व प्रांतीय गवर्नर रहे ली को उनकी बेबाक शैली के लिए जाना जाता है। उनके समर्थक उन्हें अभिजात्य विरोधी नेता के रूप में देखते हैं जो वर्चस्व की राजनीति में सुधार ला सकता है, भ्रष्टाचार मिटा सकता है और बढ़ती आर्थिक असमानता को हल कर सकता है। उनके आलोचक उन्हें ऐसा नेता मानते हैं जो विभाजन को बढ़ावा देने में भरोसा करता है।