
अमेठी। यूपी के अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में पति, पत्नी और दो मासूम बच्चियों की हत्या के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने 34 वर्षीय शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और दो बच्चियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वीभत्स घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। आरोपी चंदन ने हत्या करने से पहले मर्डर करने की जानकारी व्हाट्सऐप स्टेटस में लगाई थी। इसमें उसने लिखा था- पांच लोग मरने वाले हैं, मैं जल्दी आपको बताऊंगा।
खुद को भी मारना चाहता था आरोपी
मामले के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा के स्टेटस ने साफ कर दिया था कि चंदन वर्मा किसी बड़े अपराध को अंजाम देना चाहता था। मिली जानकारी के मुताबिक, वो वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को भी मारना चाहता था, शायद इसीलिए उसने 5 लोगों के हत्या का जिक्र किया था। हत्याकांड के बाद से ही पुलिस चंदन की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
हत्या से पहले पूनम ने दर्ज कराई थी शिकायत
हत्या की घटना के बाद से सुनील कुमार के परिजन गहरे सदमे में हैं। मृतका पूनम की मां ने कहा कि आरोपी चंदन वर्मा उनकी बेटी और परिवार को लगातार परेशान करता था। हत्या से पहले पूनम ने चंदन वर्मा के खिलाफ जान का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
18 अगस्त को रायबरेली जिले की नगर कोतवाली में दर्ज एफआईआर में पूनम ने बताया था कि उनके परिवार को खतरा है और अगर कुछ होता है तो इसके लिए चंदन वर्मा जिम्मेदार होगा। शादी से पहले चंदन और पूनम का अफेयर चल रहा था। इसी वजह से चंदन, पूनम के परिवार को धमकियां दे रहा था। पूनम की मां ने आरोप लगाते हुए कहा कि एफआईआर के बाद भी उसने धमकी देनी बंद नहीं की। वह कहता था कि सुलह कर लो, वरना मैं कुछ भी कर दूंगा। वह गंदी तस्वीरें भेजकर पूनम को ब्लैकमेल करता था।
पुलिस से टीचर बने थे सुनील
सुनील कुमार शिक्षक बनने से पहले पुलिस में थे। साल 2020 में बेसिक शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी मिलने के बाद उन्होंने टीचिंग को चुना। उनकी पोस्टिंग अमेठी जिले के पनहौना प्राइमरी स्कूल में हुई थी। सुनील पिछले तीन महीने से अमेठी के अहोरवा भवानी चौराहे पर किराए के मकान में रहते थे। वहां वो अपनी पत्नी पूनम और दो बेटियों दृष्टि और लाडो के साथ रह रहे थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए कड़े आदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हत्याकांड का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने करने का आदेश दिया। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के प्रति जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “जनपद अमेठी में हुई घटना घोर निंदनीय और अक्षम्य है। दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”