
न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने मेट्रो ट्रेन में महिला को जिंदा जला दिया और जब तक महिला मर नहीं गई, तब तक आरोपी उसे वही खड़े रहकर देखता रहा। फिल्हाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने बताया कि आरोपी ने लाइटर से महिला के कपड़े में आग लगा दी, जिससे महिला कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गई। आग लगाने के बाद आरोपी मेट्रो से उतरकर स्टेशन पर जाकर बैठ गया। प्लेटफॉर्म पर बैठे-बैठे वह महिला को जलते हुए देख रहा था। पीड़ित महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
आरोपी और महिला के बीच कोई बातचीत नहीं
मेट्रो स्टेशन पर गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों को ट्रेन से धुआं दिखाई दिया और बदबू आई। इसके बाद वे मौके पहुंचे और पाया कि महिला आग में जल रही थी। इसके बाद अधिकारियों ने आग को बुझाया। मौके पर पहुंचे आपातकालीन सेवा के कर्मचारियों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अपने बयान में बताया कि महिला घटना के समय सो रही थी। आग लगाने से पहले आरोपी और महिला के बीच कोई बातचीत भी नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे।
आखिर कैसे गिरफ्तार हुआ आरोपी
स्टेशन पर बैठे आरोपी की तस्वीरें पुलिस के बॉडी कैमरों में तो कैद हो गई थीं लेकिन उस वक्त उसकी पहचान नहीं हो सकी। मेट्रो के CCTV से मिले वीडियो में आरोपी का हुलिया देखा गया। इसके बाद पुलिस ने बॉडी कैमरों से मिली फुटेज को सार्वजनिक किया और लोगों से आरोपी को पकड़े में मदद मांगी। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में मदद करने पर 10,000 डॉलर का इनाम रखा था। इसके बाद 3 स्कूली बच्चों ने आरोपी को देखकर उसके बारे में जानकारी दी।