ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

कनाडा में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग, लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी

जालंधर। कनाडा के वैंकूवर इलाके में पंजाब के मशहूर सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग की घटना सामने आई है। यह घटना रविवार रात की है। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस गैंग ने ली है। गैंग के एक गैंगस्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर घटना की पुष्टि की है।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें शूटर गेट के बाहर से फायरिंग करते दिख रहा है। बताया जा रहा है कि शूटर ने एपी ढिल्लों के घर करीब 11 गोलियां चलाईं। घटना के बाद से भारतीय और कनाडाई एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

देखें VIDEO…

मौके पर ही मौजूद था गोल्डी बराड़

सूत्रों के अनुसार, इस हमले को लॉरेंस गैंग के हैंडलर गोल्डी बराड़ ने कनाडा में खुद ऑपरेट किया। गोल्डी बराड़ पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोल्डी बराड़ सिंगर के घर फायरिंग के वक्त गाड़ी में बैठा हुआ था। इससे पहले भी वह कनाडा में गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके को मारने खुद गया था।

घटना को लेकर रोहित गोदारा ने किया पोस्ट

फायरिंग के बाद, लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जिम्मेदारी ली। उसने लिखा- “राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और दूसरा वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं, रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।” गोदारा ने सलमान के बारे में भी पोस्ट में लिखा है। बता दें, कुछ दिन पहने ही एपी ढिल्लों ने एक गाना रिलीज किया था जिसमें सलमान नजर आए थे।

कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा ?

लॉरेंस गैंग का प्रमुख गैंगस्टर रोहित गोदारा पर 35 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर मामले राजस्थान में हैं। इसके अलावा उस पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में भी केस दर्ज हैं। लॉरेंस गैंग को हथियार मुहैया करवाने में उसकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इससे पहले भी रोहित गोदारा ने सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। उसके साथ अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ने भी इस घटना की जिम्मेदारी ली थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button