जबलपुर। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच जबलपुर में एक शादी में शामिल होने जर्मन से भारत आया युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। युवक के कोरोना संक्रमित होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन ऑफ काउंसिल (JTPCL) के सीईओ हेमंत सिंह के बेटे की शादी में शामिल हुआ था। संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल सोमवार को लिए हैं। परिवार ने विदेशी मेहमान के आने की जानकारी प्रशासन से छुपाई थी।
आरटी-पीसीआर में निकला पॉजिटिव
बता दें कि जेटीपीसीएल के सीईओ हेमंत सिंह के बेटे ने जर्मनी से पढ़ाई की है। जिसकी शादी वाराणसी से हुई है और रिसेप्शन जबलपुर में किया था। शादी में शामिल जर्मनी के 28 वर्षीय पैट्रिक फिलिप का आरटी-पीसीआर सैंपल भेजा गया था, जिसमें वह पॉजिटिव आया है। अब उनके संपर्क में आए सभी 40 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। वहीं पैट्रिक फिलिप का जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी को भेजा जा रहा है।
शादी के धूमने बांधवगढ़ चले गए थे
दरअसल, पैट्रिक महिला सहित अन्य दोस्तों के साथ शादी समारोह के बाद बांधवगढ़ सैर-सपाटा करने चले गए थे। वहां से लौटे तो सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। सीईओ हेमंत सिंह ने रैपिड टेस्ट कराया तो उसमें रिपोर्ट निगेटिव आई थी। विदेशी नागरिक होने की सूचना हेल्थ विभाग को मिली तो तब स्वास्थ्य विभाग की एक टीम सीईओ के घर पहुंची। वहां फिर सैपल भेजा गया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद से वह होम क्वारेंटाइन में है।
ये भी पढ़े: राज्यपाल मंगुभाई पटेल का जबलपुर दौरा आज, नर्मदा महाआरती में होंगे शामिल