क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs NZ Semi Final : “अजेय” भारत विजय रथ पर सवार, लगातार 10 वां मैच जीत फाइनल में पहुंची, 70 रनों से हराकर कीवी टीम से लिया 2019 में विश्व कप से बाहर होने का बदला

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय टीम ने विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में एंट्री कर ली है। टीम इंडिया ने इसी के साथ 2019 में न्यूजीलैंड के हाथों बाहर होने का हिसाब-किताब भी चुकता कर लिया। अब भारत का मुकाबला फाइनल में कल होने वाले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के मैच की विजेता टीम से 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। भारत द्वारा दिए 398 रनों के टारगेट की पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 रनों पर ही सिमट गई। मैच में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पहले बैटर्स ने दिखाया दम, फिर शमी का “सत्ता”

मोहम्मद शमी को छोड़कर शेष भारतीय गेंदबाजों की महंगी गेंदबाजी से एक बार टीम न्यूजीलैंड जीत की उम्मीदों पर सवार हुआ था, लेकिन आखिरकार भारतीय बॉलर्स ने अंतिम ओवर्स में कीवी टीम को टारगेट से पहले ही रोक लिया। हालांकि विलियमसन और डेरिल मिशेल के अलावा कोई अन्य बैट्समैन किला नहीं लड़ा सका। केन ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि कीवी टीम की  तरफ से एकमात्र शतकवीर मिशेल रहे। उन्होंने 119 गेदों पर 9 चौके और सात छक्के लगाते हुए 134 रन बनाए। भारतीय़ टीम की तरफ से शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 57 रन देकर 7 विकेट लिए। शमी ने विरोधी टीम के ओपनिंग और मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।

 मैच के लाइव अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें

कीवीज की तरफ से जारी है संघर्ष

टीम इंडिया के दिए 398 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्या का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से केन विलियमसन और डेरिल मिचेल ने पारी को संभाला। हालांकि शमी की गेंद पर केन 69 रन बनाकर आउट हो गएऔर उसके दो गेंद बाद ही शमी ने टॉम लेथम को शून्य पर चलता कर दिया। इस रोमांचक मैंच में फिलहाल न्यूजीलैंड की उम्मीद की किरण केवल डेरिल मिचेल ही बचे हैं, जो 101 रन बनाकर क्रीज पर हैं। हालांकि भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने एक बार फिर कहर बरपाया है, वे अब तक 5 ओवर में केवल 27 रन देकर विरोधी टीम के चारों विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं।

 

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 398 रन का टारगेट दिया गया है। 6वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड ने पहला विकेट गंवाया। 30 के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा। डेवोन कॉनवे 15 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने विकेट के पीछे कॉनवे का शानदार कैच पकड़ा। स्कोर- 66/2, ओवर-12.1

अंत में राहुल की भी तेजतर्रार पारी

अय्यर के बाद सूर्यकुमार यादव भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। अंत में केएल राहुल की ताबड़तोड़ पारी के बल पर टीम इंडिया ने अपनी पारी 50 ओवर में 397 रन बनाए। राहुल 20 गेदों पर 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

अय्यर ने जड़ी 67 गेंदों में सेंचुरी

पहले विराट ने शतक लगाया और उसके बाद श्रेयस अय्यर ने बेहद आक्रामक अंदाज में शतक पूरा किया। उन्होंने महज गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान अय्यर ने 3 चौके और 8 छक्के लगाए। बाद में श्रेयस अय्यर 70 गेदों में 105 रन बनाकर आउट हो गए।

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने रचा इतिहास

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक पूरा कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

कोहली ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

विराट कोहली वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 35 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया है। अय्यर का यह इस विश्व कप में लगातार चौथी बार 50 प्लस स्कोर है। कोहली ने 59 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जिसमें चार चौके शामिल रहे।

शुभमन गिल हुए रिटायर्ड हर्ट

शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं। गिल को क्रैम्प हो गया। गिल 79 रन बनाकर लौटे हैं। हालांकि, वह आउट नहीं हुए हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

रोहित-गिल ने चौके-छक्के जड़े

भारत की ओर से पारी का आगाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल किया। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी का आगाज ट्रेंट बोल्ट ने किया। पहले ओवर में ही रोहित ने 2 चौके जड़े। बोल्ट के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का जड़ दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 29 बॉल पर 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टिम साउदी ने केन विलियमसन के हाथों कैच कराया। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 50 बॉल पर 71 रन की साझेदारी की।

रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने इस पारी में तीसरा छक्का जमाते हुए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। रोहित के नाम अब वर्ल्ड कप में 50 छक्के हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (49 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ा है।

सातवें की जगह छठे नंबर की पिच पर खेला जाएगा मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेमीफाइनल मैच पहले वानखेड़े स्टेडियम की सातवें नंबर की पिच पर खेला जाना था। लेकिन अब ये छठे नंबर की पिच पर होगा। बताया जा रहा है कि, सातवें नंबर की पिच फ्रेश थी और इसका इस्तेमाल अब तक वर्ल्ड कप में नहीं किया गया है। इस पर फास्ट बॉलर्स को मदद मिलने की उम्मीद थी। वहीं छठे नंबर की पिच पर इस टूर्नामेंट के दो मैच खेले जा चुके हैं, इसलिए यह स्पिनर्स के लिए मददगार हो सकती है। मैच दोपहर 2:00 बजे से खेला जाना है।

BCCI से मांगा गया जवाब

BCCI पर भारतीय टीम को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा करने के आरोप लग रहे हैं। इस मामले में ICC के एक अधिकारी के मुताबिक, BCCI से जवाब मांगा गया है। जिसके बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा।

कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट की ओर से मुंबई के क्यूरेटर को पिच से घास को हटाने की हिदायत दी गई। मुंबई पहुंचने से पहले ही भारतीय टीम की ओर से उन्हें स्लो पिच तैयार करने के लिए संदेश मिल चुका था। जिसमें कहा गया कि, पिच स्लो हो और इसी वजह घास हटाई गई। बता दें कि, भारतीय टीम के रिकॉर्ड अपने घर में धीमी पिचों पर अच्छे रहे हैं।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बैटिंग फ्रेंडली है। जिसमें टूर्नामेंट का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। यहां इस वर्ल्ड कप के 4 में से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ही जीते हैं।

अब तक वानखेड़े ने कुल 27 वनडे मैचों की मेजबानी की है। जिसमें पहली इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 मैच और दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 13 मैच जीते हैं। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 438 है, जो साउथ अफ्रीका ने 2015 में भारत के खिलाफ बनाया था। वहीं लोवेस्ट स्कोर 55 रन है, जो इसी टूर्नामेंट में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ बनाया था।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और माेहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें- 2019 का बदला, फाइनल में एंट्री के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आज उतरेगा भारत

संबंधित खबरें...

Back to top button