राष्ट्रीय

सपा को एक और बड़ा झटका, अखिलेश के करीबी इस नेता ने भी दिया इस्तीफा

समाजवादी पार्टी पर इस समय मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है। एक तरफ जहां आजम खान के समर्थन में लगातार मुस्लिम नेता सपा से इस्तीफा दे रहे हैं। इसी क्रम में दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री इरशाद खान ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अमरेश यादव ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

ये भी पढ़ें- पंजाब: भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान, जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली; पेश किया 30 दिन का रिपोर्ट कार्ड

पूर्व मंत्री ने लगाया ये आरोप

पूर्व राज्यमंत्री इरशाद खान ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इरशाद खान का कहना है कि मुस्लिम समुदाय ने हमेशा ही सपा का साथ दिया है, लेकिन सत्ता और संगठन में कभी भी भागीदारी नहीं दी गई। चुनाव हारने के बाद सपा ने कुछ नहीं किया, हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। अब उनका कहना है कि मुसलमानों के हक के लिए नए सिरे से लामबंदी की जाएगी।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज में सामूहिक हत्याकांड से सनसनी: पत्नी और 3 बेटियों की गला काटकर हत्या, फंदे पर लटका मिला पति

अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं इरशाद खान

जानकारी के मुताबिक, इरशाद खान सपा प्रमुख अखिलेश यादव के करीबियों में से एक हुआ करते थे, लेकिन अब इरशाद उन्हीं से नाराज बताए जा रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इरशाद के घर शादी समारोह था, जिसमें अखिलेश यादव ने भी शिरकत की थी।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button