भोपालमध्य प्रदेशलाइफस्टाइल

इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में तैयार किए पारंपरिक परिधान

मृगनयनी व प्राकृत स्टोर में लॉन्च हुआ कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का नया कलेक्शन

नई जनरेशन को अट्रेक्ट करने के लिए टीटी नगर स्थित मृगनयनी एम्पोरियम और प्राकृत के संजीवनी एम्पोरियम में डिजाइनर कलेक्शन बुधवार को लॉन्च किया गया। इन ड्रेसेस को शहर के चार डिजाइनर्स ने डिजाइन किया है। जिसकी खासियत यह है कि इन डिजाइनर्स ने चंदेरी टिश्यू कपड़े पर कट दाना पेंच वर्क में लॉन्ग कुर्ते, गरारा, शरारा, अनारकली पैटर्न लहंगा चुनरी, रेडीमेट सूट,कुर्ते रेडी टू वेयर सेमी-स्टिच डिजाइनर परिधान निर्मित किए गए हैं। साथ ही डिजाइनर साधना व्यास द्वारा चंदेरी, महेश्वरी कपड़े पर छपाई, कढ़ाई और जरी जरदोजी, नादना और इंडिगो और बाग प्रिंट के उत्कृष्ट नमूने रखे गए हैं। इन इंडो- वेस्टर्न ड्रेसेस को फरहा सैयद, फरहत मलिक और आयुषी अग्रवाल ने तैयार किया है।

बुनकरों को बढ़ावा देने के लिए पहल

मध्यप्रदेश शासन कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का मुख्य उद्देश्य हाथकरघा को बढ़ावा एवं डिजाइनरों के माध्यम से युवा वर्ग भी जोड़ना है, ताकि बुनकरों, शिल्पकारों द्वारा हाथकरघा पर की गई कला का प्रचार और कलाकारों को रोजगार व शहरवासियों को इंडो- वेस्टर्न ड्रेसेस मिल सकें। इसके लिए अपने साथ कई डिजाइनर्स को साथ जोड़ा गया है और कलेक्शन लॉन्च किया गया है। मनु श्रीवास्तव, अपर मुख्य सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग

संबंधित खबरें...

Back to top button