इंदौरग्वालियरभोपालमध्य प्रदेश

MP Panchayat Chunav : कल तीन मतदान केंद्रों पर दोबारा होगी वोटिंग, जानें क्या है वजह

मध्य प्रदेश में सोमवार को तीन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान होगा। इन मतदान केंद्रों पर हिंसा के चलते निर्वाचन आयोग ने दोबारा मतदान कराने का फैसला लिया है। 27 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक पुनर्मतदान करवाया जाएगा। बता दें किमतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही प्राप्त मतों की मतगणना भी की जाएगी।

हरनिया खेड़ी के वार्ड 16 में पंच के लिए वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि जिला इंदौर की जनपद पंचायत डॉक्टर अंबेडकर नगर महू की ग्राम पंचायत हरनिया खेड़ी के वार्ड क्रमांक 16 के मतदान केंद्र क्रमांक 34 में पंच पद के लिए मतदान होगा।

कुएं में फेंक दी थी मतपेटी

वहीं, दतिया जिले की जनपद पंचायत दतिया की ग्राम पंचायत राजपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 357 बरोदी तथा ग्राम पंचायत हतलई के मतदान केंद्र क्रमांक 300 प्राथमिक पाठशाला हतलई के लिए पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्य के लिए पुनर्मतदान होगा। यहां पर अपराधिक तत्वों ने मतपेटी को मतदान केंद्र से लूटकर कुएं में डाल दी।

ये भी पढ़ें: MP Panchayat Chunav : दतिया में दबंगों ने पोलिंग बूथ पर की फायरिंग, मतपेटी लूटकर भरा पानी; फिर लाठियों से तोड़ा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button