क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2025 : आज से शुरू होगा आईपीएल का 18वां संस्करण, कोलकाता और बेंगलुरु की भिड़ंत से होगी शुरुआत, बारिश डाल सकती है खलल

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार बस कुछ ही घंटे में खत्म होने वाला है। इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन आज से शुरू हो रहा है। 65 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बार भी 10 टीमें खिताब के लिए मैदान में उतरेंगी।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां कोलकाता की टीम अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी, वहीं बेंगलुरु की टीम पहली बार ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि, पहले ही मैच में बारिश खलल डाल सकती है

कब से कब तक चलेगा यह सीजन

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबले कोलकाता और हैदराबाद में होंगे। क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले हैदराबाद में होंगे, जबकि क्वालिफायर-2 और फाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

पहले मुकाबले में कौन मारेगा बाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। इस बार टीम को अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डी कॉक, रिंकू सिंह और सुनील नारायण जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से उम्मीदें होंगी। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विराट कोहली, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टन और क्रुणाल पंड्या के दम पर अपने पहले खिताब की तलाश में उतरेगी।

इस बार कुल कितने मैच होंगे

इस बार भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे, जो भारत के 13 अलग-अलग मैदानों पर आयोजित होंगे। इस सीजन में 62 मुकाबले शाम 7:30 बजे खेले जाएंगे, जबकि 12 मुकाबले दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर मुकाबले होंगे, जो केवल शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। डबल हेडर के तहत एक ही दिन में दो मुकाबले होंगे, जिससे फैंस को रोमांच का डबल डोज मिलेगा।

रविवार को खेला जाएगा पहला डबल हेडर मैच

आईपीएल 2025 का ओपनिंग मैच शनिवार, 22 मार्च को खेला जाएगा। अगले ही दिन, रविवार को इस सीजन का पहला डबल हेडर होगा। दोपहर के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी, जबकि शाम को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच

आईपीएल 2025 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा और हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। टीवी पर यह मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनलों पर प्रसारित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- कर्नाटक बंद : बेलगावी में कंडक्टर पर हमले के विरोध में आज 12 घंटे का बंद, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा- हम इसका समर्थन नहीं करते; जानें किस पर होगा इसका असर

संबंधित खबरें...

Back to top button