इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : सेंट्रल जेल के कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद था

इंदौर। शहर के सेंट्रल जेल में एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, जेल में जहां पर भजन संध्या का आयोजन किया गया था, इस दौरान कैदी बीच से उठा और बाथरूम के नजदीक कैदियों को मिलने वाली चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद जेल प्रबंधन ने तुरंत उसे एमवाई अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक कैदी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की गई है। सोमवार की यह घटना बताई जा रही है।

क्या है मामला ?

जानकारी के अनुसार, कैदी अनिल पिता राजू उम्र 32 साल लोधा कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है। 18 जुलाई 2023 को वह सेंट्रल जेल में आया था। जेल में भजन संध्या के आयोजन के दौरान अनिल उसमें शामिल हुआ था, लेकिन कुछ ही देर बाद वह भजन संध्या से उठा और बाथरूम में उसने कैदियों को दिए जाने वाली चादर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनिल और उसकी मां दोनों ही 302 के मामले में जेल में बंद है। अनिल को अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल की सजा हुई थी।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : दो बॉयज हॉस्टल के छात्र आपस में भिड़े, DAVV के आईईटी कैंपस में चले लात-घूंसे… पत्थर भी फेंके गए; वायरल हुआ VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button