नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोजिन का आइकॉनिक एडिशन पेश किया है। इसकी कीमत 53.5 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन आइकॉनिक एडिशन को कंपनी के चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू ग्रुप प्लांट में तैयार किया गया है। बीएमडब्ल्यू आइकॉनिक एडिशन को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें से एक पेट्रोल और दूसरा डीजल वेरियंट है। डीजल इंजन वाले आइकॉनिक एडिशन की कीमत 54.9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।
तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे
ग्रैन लिमोजिन आइकॉनिक एडिशन में व्हीलबेस को 110mm बढ़ाया गया है। जिससे इसमें पैसेंजर्स को ज्यादा लेगरूम और कंफर्ट मिल सके। आइकॉनिक एडिशन की लंबाई 4,819 mm और व्हीलबेस 2,961 mm है। बीएमडब्ल्यू आइकॉनिक एडिशन को तीन कलर ऑप्शन- मिनरल व्हाइट, कार्बन ब्लैक और कश्मीरी सिल्वर में लाया गया है। इसमें 480-लीटर बड़ा बूट स्पेस दिया गया है, जिसे एक बटन ऑटोमैटिक टेल-गेट के जरिए खोला जा सकता है।
ऐसे हैं फीचर्स
बीएमडब्लू 3 सीरीज ग्रैन लिमोसिन के आइकॉनिक एडिशन में बीएमडब्ल्यू की किडनी ग्रिल और एलईडी हेडलाइट्स जैसे स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके इंटीरियर में आपको ज्यादा स्पेस और पीछे की तरफ पर्याप्त लेगरूम मिलता है। इसमें नए डिजाइन वाले हेडरेस्ट, क्रिस्टल गियर शिफ्ट नॉब, पीछे की सीटों के बीच सेंट्रल आर्मरेस्ट, और “3” मॉडल लोगो मिलता है। पीछे की तरफ L-शेप वाली 3डी LED टेललाइट्स और दो बड़े टेलपाइप्स दिए गए हैं, जो कार को स्पोर्टी लुक देते हैं।
इंजन और पावर
258 एचपी के पावर आउटपुट के साथ इसमें 2 लीटर का चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। इस इंजन के साथ कार 6.2 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार हासिल करने में सक्षम है। दूसरी ओर, डीजल वर्जन में दो-लीटर का चार-सिलेंडर वाला इंजन है जो 190 एचपी की शक्ति पैदा करता है और केवल 7.6 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।