
भोपाल। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद मध्य प्रदेश में भी रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। भोपाल मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ मचने से 18 यात्रियों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
RPF, GRP और रेलवे स्टाफ मुस्तैद
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी अवकाश के दिन भी स्टेशन पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए RPF (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स), GRP (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) और रेलवे स्टाफ को स्टेशन पर मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कुंभ स्पेशल ट्रेनों पर विशेष नजर
भोपाल मंडल से रोजाना 50 से अधिक कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिससे यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशनों पर उमड़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने मंडल के हर स्टेशन से फोटो और वीडियो मंगवाकर निगरानी बढ़ा दी है।
रेलवे अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्टेशन पर भीड़ बढ़ते ही तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाए, ताकि समय रहते स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।
रेलवे प्रशासन ने की अपील
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों से भी अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक भीड़ न करें और स्टेशन पर प्रशासन का सहयोग करें, जिससे यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी रात करीब 9:30 बजे हुआ। महाकुंभ जाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 पर लोगों की काफी भीड़ थी। प्रयागराज के लिए जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनें स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रहीं थीं। इस कारण स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए थे, लोग अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफॉर्म नंबर-13 पर खड़े लोगों ने जब देखा कि प्लेटफॉर्म नंबर-14 और 15 पर ट्रेन आई है तो वे उधर दौड़ने लगे। जिसकी वजह से भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियो के मुताबिक, घटना के बाद घायलों को सहायता मुहैया कराने में करीब 45 मिनट का वक्त लग गया।
किस राज्य के थे मृतक
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 यात्रियों की दम घुटने से मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP) ने मौत की पुष्टि की है, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 9 बिहार के, दिल्ली के 8 और एक हरियाणा का है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अलग-अलग दावे
- हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं।
- किसी ने बताया कि, हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13-14 पर हुआ तो किसी ने पुल पर भगदड़ की बात कही है।
- कोई कह रहा है कि, ट्रेन के प्लेटफॉर्म चेंज होने के अनाउंसमेंट की वजह से अफरा-तफरी मची तो किसी ने कहा कि, किसी तरह का कोई अनाउंसमेंट नहीं हुआ। लोग दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन को देखकर उसकी ओर भागने लगे।