ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

लाड़ली बहन ने शिवराज को खिलाया बिस्कुट, CM ने घर-घर जाकर ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के स्वीकृति पत्रों का किया वितरण

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरित किए। सीएम शिवराज ने राजधानी की हेमू कालानी कॉलोनी, प्रभु नगर, दुर्गा नगर में घर-घर जाकर इस योजना की पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण कर उन्हें शुभकामनाएं दीं एवं उनसे संवाद किया।

बिस्कुट खाकर सीएम बोले- बहुत अच्छा लग रहा

इस मौके पर सीएम ने लाड़ली बहनों की आरती उतारी और परिजनों के बीच बैठकर चर्चा भी की। वहीं एक बहना ने सीएम को अपने हाथों से बिस्कुट खिलाया। सीएम ने बिस्कुट खाकर बोले बहुत अच्छा लग रहा है, क्योंकि बहन ने खिलाया है।

सामाजिक क्रांति का वाहक ये योजना : सीएम

इस अवसर पर सीएम शिवराज ने कहा कि महिलाएं विश्वास एवं उम्मीद से भरी रहें और आत्म सम्मान से जियें, इसलिए ये योजना बनाई गई है। सामाजिक क्रांति का वाहक बनेगी ‘लाड़ली बहना योजना’। मध्य प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के आज से स्वीकृति पत्र वितरित होना शुरू हुए हैं।

10 जून से खाते में आएंगे 1 हजार रुपए

आगामी 10 जून से इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में एक हजार रुपए महीने की राशि आनी शुरू हो जाएगी।

सीएम ने दिया स्वच्छता में योगदान

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ने भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर सफाई मित्रों का सम्मान कर स्वच्छता में योगदान दिया। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर यह प्रण लें कि अपने भोपाल को स्वच्छता और सुंदरता में नम्बर 1 बनाएंगे।

ये भी पढ़ें: VIDEO : भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, अगले साल से 1 जून को शासकीय अवकाश रहेगा

संबंधित खबरें...

Back to top button