भोपालमध्य प्रदेश

सागर : ट्रेन की टक्कर में बुजुर्ग की मौत, ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया

मप्र के सागर जिले में ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। ये हादसा मोतीनगर थाना क्षेत्र में भूतेश्वर रेलवे फाटक के पास हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया है।

येे भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : पति ने की गर्भवती पत्नी की हत्या, पारिवारिक विवाद में उतारा मौत के घाट

भूतेश्वर रेलवे फाटक पर हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, अंबेडकर वार्ड निवासी बैजनाथ प्रजापति (69) भूतेश्वर रेलवे फाटक के ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए। ट्रेन की टक्कर से बैजनाथ ट्रैक के किनारे गिर गए। हादसे में गंभीर चोटे आने से बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक के परिवार वालों को हादसे की जानकारी दे दी गई।

गंभीर चोट आने से हुई मौत

परिजनों ने बताया कि मृतक बैजनाथ गुमसुम रहते थे। ज्यादा उम्र होने से उनकी याददाश्त भी कमजोर हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय मृतक ट्रेन की चपेट में आया है। हादसे में गंभीर चोट आने उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button