
उत्तर प्रदेश समेत देश के पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों में मध्यप्रदेश को नई जिम्मेदारी मिली है। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के 45 IAS अधिकारियों को सामान्य पर्यवेक्षक, 15 IPS अधिकारियों को पुलिस पर्यवेक्षक और 17 IAS अधिकारियों को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। बता दें कि ये अधिकारी अब पांच राज्यों में चुनाव का मोर्चा संभालेंगे।
निर्वाचन आयुक्त के निर्देश!
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने तीनों पर्यवेक्षकों सामान्य, पुलिस एवं व्यय को प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इसके लिए सभी अधिकारियों को वर्चुअल ट्रेनिंग भी दे दी गई है।
सतर्क रहने के आदेश
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों को वर्चुअल ट्रेनिंग में बताया गया है कि चुनाव को पूरी तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी के संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षकों की सभी मुद्दों पर तीखी नजर के साथ और सुरक्षित चुनाव कराने में अहम भूमिका रहेगी। वहीं चुनाव में आदर्श आचार संहिता में किसी भी तरह की चूक ना हो इसके लिए सतर्क रहने के आदेश हैं।
7 चरणों में होंगे चुनाव
चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में 7 चरणों में चुनाव होंगे। वहीं मतदान की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और 10 मार्च को सभी राज्यों के नतीजे घोषित किए जाएंगे।