खबरें ज़रा हटकेताजा खबरराष्ट्रीय

Emotional Story : 2 साल की बेटी को गोद में लेकर ऑर्डर लेने पहुंचा Zomato Boy, स्टोर मैनेजर ने शेयर की भावुक पोस्ट

नई दिल्ली। आए दिन आपने डिलीवरी बॉय के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते जरूर देखे होंगे। चाहे डिलीवरी बॉय का क्यूट तरीके से जवाब देना हो या महिला द्वारा गलत इल्जाम के चलते सोशल मीडिया पर डिलीवरी बॉय को बदनाम करना हो। ताजा मामला दिल्ली के खान मार्केट से सामने आया है, यहां स्टारबक्स आउटलेट पर डिलीवरी लेने पहुंचे जोमैटो डिलीवरी बॉय सोनू की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस तस्वीर में सोनू अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर डिलीवरी करते नजर आ रहे हैं।

स्टोर मैनेजर ने शेयर किया भावुक पोस्ट

स्टारबक्स आउटलेट के स्टोर मैनेजर देवेंद्र मेहरा ने सोनू की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा- सोनू एक सिंगल पैरेंट हैं और अपनी बेटी को साथ लेकर डिलीवरी लेने आए थे। बेटी को साथ लेकर काम करने वाले इस डिलीवरी बॉय की मेहनत और जिम्मेदारी ने देवेंद्र को प्रभावित किया। देवेंद्र ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि छोटी बच्ची को खुश करने के लिए उन्होंने उसे babyccino दी। इससे वह बहुत खुश हो गई।

नेटिजेंस के साथ जोमैटो की भी प्रतिक्रिया

सोनू की कहानी वायरल होने के बाद जोमैटो ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कंपनी ने लिखा- ‘सोनू की कहानी शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम उनके समर्पण और काम के प्रति ईमानदारी से प्रभावित हैं।’ इसके अलावा, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सोनू की मदद के लिए हाथ बढ़ाने की इच्छा जाहिर की।

एक लिंक्डइन यूजर ने सोनू की बेटी की पढ़ाई के लिए फंड इकट्ठा करने का सुझाव दिया। सोनू की इस संघर्ष भरी कहानी ने लोगों के दिलों को छुआ है। उनके जज्बे को सराहने के लिए कई लोग आगे आए हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button