इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने इंदौर मेट्रो के ट्रायल रन को दिखाई हरी झंडी, मेट्रो के पहले सफर के हमसफर भी बने; कहा- पीथमपुर और उज्जैन तक चलेगी मेट्रो

इंदौर। शहर में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शनिवार शाम को शुरू हो गया। कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांधी नगर डिपो स्टेशन पर पहुंचे। ट्रायल के लिए पहले पूजन किया फिर मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद खुद कोच में बैठकर सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक सफर किया और मेट्रो को लेकर चर्चा भी की।

मेट्रो से इंदौर के अद्भुत दर्शन किए : सीएम

मेट्रो में सफर करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेट्रो से इंदौर के अद्भुत दर्शन किए। तरक्की के ट्रैक पर दौड़ता अपना इंदौर। इस दौरान सीएम ने अपने संकल्प बताते हुए कहा कि इंदौर से मेट्रो पीथमपुर तक भी चलेगी और इंदौर से उज्जैन तक मेट्रो चलाई जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 2028 के सिहस्थ में मेट्रो में बैठकर श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने जाएंगे। सीएम ने ऐलान किया कि इंदौर और आस-पास का क्षेत्र मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी बनेगा। वहीं गांधीनगर क्षेत्र की रजिस्ट्री पर लगे बैन को हटाने तेज गति से कार्रवाई की जाएगी।

टू व्हीलर से सस्ती होगी यात्रा

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। इंदौर ने टेम्पो से मेट्रो तक का तय किया है। पिछली सरकार ने मेट्रो का काम ठंडे बस्ते में पटका था फिर हमने युद्धगति से काम किया। इंदौर मेट्रो का सफर टू व्हीलर से भी सस्ता होगा। ये गरीब और अमीर के बीच दूरी कम करेगी। लोग 5 से 6 महीने में लोग सफर करेंगे।

सीएम को मेट्रो का प्रतीक चिन्ह किया भेंट

इंदौर मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन के शुभारंभ के अवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान हो मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने मध्यप्रदेश मेट्रो का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

2019 को रखी थी मेट्रो की नींव

अधिकारियों ने बताया कि शहर के गांधी नगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक-3 के बीच 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर तीन डिब्बों वाली मेट्रो रेल का प्रायोगिक परीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल की सवारी भी की। में 7,500.80 करोड़ रुपए की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी। इसके तहत शहर में करीब 31.50 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है।

ये भी पढ़ें- Bhopal Air Show : एयर फोर्स ने दिखाया शौर्य, सूर्य किरण ने बनाया आसमान में त्रिशूल, एयरक्राफ्ट ने हवा में भरा फ्यूल

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button