गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन लॉन्च, इन बिल्ट Netflix और 2000 रुपए तक का मिलेगा इंस्टेंट कैशबैक

नई दिल्ली। Xiaomi ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स की रेंज को बढ़ाते हुए नए हैंडसेट- Xiaomi 11 Lite NE 5G को लॉन्च कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन में आपको इनबिल्ट Netflix मिलेगा। कंपनी ने अपनी Xiaomi 11 Series को एक्सपेंड करते हुए इसे हाल ही में ग्लोबली लॉन्च किया था। ये फोन Qualcomm Snapdragon 778G, 4 क्लासी कलर और 6.55 FHD AMOLED डॉट डिस्प्ले के साथ मिलेगा। ये कंपनी का सबसे पतला और कम वजन वाला 5G स्मार्टफोन है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G की कीमत और ऑफर्स

Xiaomi 11 Lite NE 5G के 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 26,999 रुपए है। वहीं, इसके टॉप मॉडल 8GB RAM + 128GB की कीमत 25,499 रुपए है। फोन की सेल 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। इसे ऐमजॉन के अलावा Mi.com और Mi होम स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन को आप 2,000 रुपए तक के SBI बैंक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही, दिवाली ऑफर के तहत 2 अक्टूबर से 7 अक्टूबर के बीच खरीदने पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, फोन की खरीद पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिलेगा। कंपनी ने इस फोन को टस्कनी कोरल, विनाइल ब्लैक और जैज ब्लू के साथ डायमंड डैजल कलर ऑप्शन में भी पैश किया है।

Xiaomi 11 Lite NE 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ फ्लैट पॉलिमर OLED ट्रू-कलर डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट, 240Hz के टच सैंपलिंग रेट, HDR 10+ और डॉल्बी विजन से लैस है। गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस इस फोन की थिकनेस 6.81mm है। 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G SoC ऑफर कर रही है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.2, जीपीएस/A-GPS, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ड्यूल स्पीकर से लैस फोन में आपको साइड-माउंटेड फिंगप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा।
इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए इसमें 4250mAh की बैटरी लगी है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 12 5G बैंड सपोर्ट के साथ NFC भी दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button