ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

VIDEO : एमपी में भारी बारिश का कहर… झाबुआ के ग्राम बहादुरपाड़ा में तालाब फूट जाने से 8 लोग बहे, दो शव बरामद

झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक तालाब का तटबंध टूटने से आठ लोग बह गए, जिनमें से दो शव बरामद कर लिए गए हैं और बाकी की तलाश जारी है। थांदला अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) तरूण जैन ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर थांदला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पाडाधामंजर के ग्राम बहादुर पाड़ा में शनिवार रात तेज बारिश के दौरान हुई। उन्होंने कहा कि तालाब का तटबंध टूटने से आठ ग्रामीण बह गए, जिनमें से आज सुबह नाहटिया डामोर (32) और उसकी पुत्री लक्ष्मी नाहटिया के शव मिले हैं। 6 लापता ग्रामीणों में बच्चे, पुरूष एवं महिलाएं शामिल हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तालाब ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा 20-25 साल पहले बनाया गया था।

आज की अन्य खबरें…

मनचलों की करतूत… दुपट्टा खींचने से सड़क पर गिरी छात्रा, बाइक की चपेट में आने से मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार; देखें CCTV फुटेज

 

अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर जिले के हसवर क्षेत्र में दो बदमाशों के दुपट्टा खींचने के कारण साइकिल से सड़क पर गिरी एक छात्रा की बगल से गुजर रही बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। मृतक छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ती थी। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कक्षा 11वीं की एक छात्रा एक अन्य छात्रा के साथ साइकिल पर जाती हुई दिखाई दे रही है। इसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश आते हैं और पीछे की सीट पर बैठा एक युवक छात्रा का दुपट्टा खींच लेता है, संतुलन खोने के कारण वह जमीन पर गिर जाती है और पीछे से आ रही दूसरी बाइक उसे कुचल देती है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान शाहबाज़ और दुपट्टा खींचने वाले उसके भाई अरबाज के रूप में हुई। लड़की पर बाइक चढ़ाने वाले तीसरे आरोपी का नाम फैजल है।

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों को रविवार को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वे तीनों पुलिस के वाहन से कूद गए। उन्होंने एक पुलिसकर्मी की राइफल भी छीन ली और पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी गोलीबारी में दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरे के पैर की हड्डी टूट गई। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में हसवर के थानाध्यक्ष रितेश पांडेय को निलंबित कर दिया है। देखें सीसीटीवी फुटेज

धर्मशाला में भागसूनाग झरना के पास नहाते समय पर्यटक डूबा, शव बरामद

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भागसूनाग झरने के पास नहर में नहाते समय एक पर्यटक (32 वर्षीय) की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन कुमार पंजाब के जालंधर निवासी के रूप में हुई है। कांगड़ा के एएसपी ने बताया कि पवन कुमार और उसके चार दोस्त भागसूनाग झरने के पास नहर में नहा रहे थे, तभी अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। एसडीआरएफ की टीम के मौके पर पहुंची और पवन की तलाश शुरू की। पवन का शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

मसूरी के होटल में लगी भीषण आग, बाहर खड़ी दो गाड़ियां जलकर राख; देखें VIDEO

मसूरी। उत्तराखंड के मसूरी में रविवार अलसुबह एक होटल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दो गाड़ियां जलकर राख हो गईं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। मसूरी पुलिस के मुताबिक कैमल बैक रोड पर स्थित रिंग होटल में रेनोवेशन का काम चल रहा था। जिस कारण होटल खाली था और कोई जनहानि नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। होटल में रहने वाले स्टाफ को पुलिस ने रेस्क्यू किया। मैनेजर के साथ 8 लोग होटल में मौजूद थे, सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। देखें वीडियो…

संबंधित खबरें...

Back to top button