भोपालमध्य प्रदेश

MP में बिगड़ रहे हालात: सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक, पाबंदियों पर ले सकते हैं फैसला; भोपाल में 73 बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती नजर आ रही है। हर दिन 3 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। तीसरी लहर में अब तक 5 मंत्री, 2 विधायक, दो पूर्व सांसद, दस आईएएस और 2 आईपीएस संक्रमित हो चुके हैं। बिगड़ते हालातों को देखते हुए सीएम शिवराज ने शुक्रवार को सभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है।

कहां कितने कोरोना मरीज मिले

  • इंदौर में फिर से सबसे ज्यादा 1,291 नए संक्रमित मिले हैं।
  • जबलपुर में 349 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • सागर में 263 और रीवा में 61 नए केस सामने आए हैं।

भोपाल में 73 बच्चे भी संक्रमित

भोपाल में गुरुवार को 1,008 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें 1 से 18 साल के 73 बच्चे, 10 डॉक्टर भी शामिल हैं। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए भोपाल में सभी मेडिकल स्टाफ की छुटि्टयां निरस्त कर दी गई हैं।

ग्वालियर नगर निगम आयुक्त भी संक्रमित

ग्वालियर में 635 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अतिरिक्त महाधिवक्ता और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। हाईकोर्ट के 6 कर्मचारी, सिंधिया स्कूल फोर्ट के 10 से ज्यादा कर्मी भी संक्रमित आए हैं। नगर निगम आयुक्त भी संक्रमित हो गए हैं।

क्या फिर से लगेंगी पाबंदियां?

सीएम शिवराज ने सभी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पाबंदियों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। CM ने सभी अस्पतालों से एक-एक महीने की दवाओं का स्टॉक रखने को भी कहा है।

ये भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन राज्यों में आज होगी बारिश; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

संबंधित खबरें...

Back to top button