इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : नौकरी से निकाल दिया साहब… परिवार को कैसे पालें! एसीपी ने कहा- परेशान मत हो, पहले तुम्हारी नौकरी लगवाता देता हूं

हेमंत नागले, इंदौर। वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई में कई अलग-अलग व्यक्ति अपने परेशानी को लेकर पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचते हैं, लेकिन कुछ अधिकारी ऐसे होते हैं जो कि फरियादी की मदद अपने पद से हटकर करते हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में एसीपी विशेष अग्रवाल के पास एक पीड़ित आया, जो कपड़ा शोरूम संचालक द्वारा नौकरी से निकाले जाने के बाद लंबे समय से जनसुनवाई में अपने रुपयों को लेकर परेशान हो रहा था। एक वर्ष से लगातार वह जनसुनवाई में पहुंच रहा था, लेकिन किसी भी अधिकारी ने उसकी मदद नहीं की। मंगलवार को जनसुनवाई में जब वह पीड़ित पहुंचा तो उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति देखकर तुरंत एसीपी ने पहले उसे नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया, वहीं कानों की मशीन के लिए भी उसे मदद की बात कही।

एसीपी ने नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया

वीडियो में जो व्यक्ति दिख रहा है वो सुरेश मंगवानी है जो कि सराफा थाना क्षेत्र के पोरवाल कपड़े के शोरूम में काम करता था। शोरूम संचालक से किसी बात को लेकर उसकी नौकरी चली गई, जहां पर मंगवानी द्वारा जनसुनवाई में अपने रुपए दिलवाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई गई। पुलिस द्वारा फरियादी को उसके पुराने रुपए तो दिलवा दिए गए, लेकिन सुरेश के पास दिक्कत थी कि वह अपने परिवार के 5 लोगों का भरण पोषण कैसे करे। लगातार वह जनसुनवाई में पहुंच रहा था, जहां पर एसीपी दिशेष अग्रवाल द्वारा पहले पीड़ित को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया गया। वहीं, उसके कानों की समस्या के लिए उसे कुछ ही दिनों में मशीन दिलवाकर उसकी मदद की गई।

पुलिस की वर्दी में हमदर्दी

फरियादी सुरेश मंगवानी का कहना था की पहली बार देखा है कि कोई पुलिस अधिकारी द्वारा किस तरह की मदद कर रहा है, क्योंकि वह लगातार जनसुनवाई में आकर परेशान हो गया था और उसका पुलिस पर से विश्वास उठ गया था। लेकिन पुलिस की वर्दी में हमदर्दी भी है, वह सही साबित हुई और उसका पुलिस पर से विश्वास और भी बढ़ गया है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : पिता की मौत के बाद छात्र ने कलेक्टर जनसुनवाई में लगाई गुहार, सुपर स्पेशलिटी प्रभारी बोले- डॉक्टर से गलती हो गई तो क्या उसे फांसी पर चढ़ा दूं

संबंधित खबरें...

Back to top button