
अमेरिका स्थित दिग्गज कम्प्यूटर निर्माता कंपनी Dell ने एक बार फिर से भारी संख्या में छंटनी (Layoff) की है। इस जॉब कट से करीब 12,500 कर्मचारी प्रभावित होंगे। यह कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 10 प्रतिशत है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और लेटेस्ट IT Solutions के विस्तार पर फोकस करने को लेकर कंपनी ने यह फैसला किया है। छंटनी का असर मुख्य रूप से सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेंट को होगा। पिछले 15 महीनों में कंपनी की यह दूसरी छंटनी है। 2023 में कंपनी ने अपने 13000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था।
कंपनी का कहना है, हम कमजोर हो रहे हैं इसलिए बड़े पुनर्गठन (Reconstitute) की घोषणा करते हुए मैनेजमेंट स्तर को ठीक कर रहे हैं। भविष्य में कंपनी को आगे ले जाने वाले क्षेत्रों में निवेश को प्राथमिकता देना चाहते हैं। Dell का उद्देश्य, कस्टमर्स को AI की मदद से नया मूल्य प्रदान करके मार्केट में बढ़त हासिल करना है, ताकि आने वाले समय में AI प्रतिस्पर्धा की होड़ में खुद को कायम कर सके।
AI पर होगा पूरा फोकस
कंपनी सेल्स टीम में बदलाव कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सेल्स टीम का निर्माण करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने इंटरनल मेमो के जरिए छंटनी के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही कंपनी अपना फोकस AI पर बढ़ाना चाहती है। Dell के सीनियर एग्जीक्यूटिव बिल स्कैनल और जॉन बायर्न की तरफ से भेजे गए इस इंटरनल मेमो में कहा गया है कि व्यापार को नई दिशा देने के लिए नए प्लान बनाए जा रहे हैं। जिस वजह से कंपनी में ऐसे बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
नहीं थम रहा छंटनी का सिलसिला
इससे पहले 2023 में कई दिग्गज टेक कंपनियों ने छंटनी की है। बीते साल 2000 से अधिक टेक कंपनियों ने 260000 से अधिक कर्मचारियों को काम से निकाला था। संभावना जताई जा रही है कि इस साल भी टेक की दुनिया में छंटनी की यह स्थिति बनी रहेगी।
Intel 15 % कर्मचारियों को भेजेगा घर
उधर, अमेरिकी चिप निर्माता कंपनी Intel ने भी 15000 से अधिक कर्मचारियों के छंटनी की घोषणा की है। कंपनी का कहना है, वह वित्तीय सुधार की योजना बना रहा है। Intel में करीब 116,500 कर्मचारी कार्यरत हैं।
कर्मचारियों में नाराजगी
छंटनी को लेकर लंबे समय से काम कर रहे कर्मचारियों में नाराजगी है। हाल ही में बजट में कटौती और कई परियोजनाओं को रद्द किए जाने के बाद से ही कुछ कर्मचारियों को इस छंटनी का अंदाजा हो गया था। हालांकि, प्रभावित कर्मचारियों को दो महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। इस ताजा छंटनी से Dell के कर्मचारियों की संख्या घटकर 100000 के आसपास हो जाएगी, जो पहले 120000 थी।