ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

भोपाल। मानसून ने मध्य प्रदेश में जबरदस्त एंट्री की है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 8 जिलों में अगले 24 घंटों में भारी और बहुत भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 जिलों में मूसलाधार बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर अत्यधिक बारिश एवं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, आईएमडी ने प्रदेश के सात जिलों बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में अगले 24 घंटों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश एवं बिजली गिरने के अनुमान के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

भोपाल, इंदौर, जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश

आईएमडी ने इस दौरान भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर सहित राज्य के 22 जिलों में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य प्रदेश में पहुंच चुका है। विभाग ने चेतावनी दी है कि मानसूनी गतिविधियों के कारण राज्य में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की घटनाओं में भी वृद्धि हो सकती है।

भोपाल में तेज बारिश।

पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश

आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, जबलपुर एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर एवं सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के बैतूल में 12 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि जावरा, बमोरी, पाली, पठारी एवं पोरसा में 9-9 सेंटीमीटर और पिपरिया, गैरतगांग, बैरागढ़, नौरोजाबाद, गाडरवारा, जयसिंहनगर एवं माडा में 8-8 सेंटीमीटर वर्षा हुई है।

मध्य प्रदेश की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button