
भोपाल। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन बुधवार को लाल परेड मैदान पर होगा। जिसके चलते कल लाल परेड मैदान के आसपास पांच घंटे रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट। सुबह सात बजे से यह व्यवस्था लागू रहेगी।
इस मार्ग का उपयोग करें
जिन वाहन चालकों को भारत टॉकीज से रोशनपुरा जाना होगा, वह लिली टॉकीज से पुलिस मुख्यालय तिराहा पहुंचेंगे, वहां से खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा, होते हुए रोशनपुरा आ सकते हैं। जिन वाहन चालकों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यूमार्केट की ओर जाना होगा, वह भारत टॉकीज से होते हुए ऐशबाग फाटक, पुल बोगदा, धर्मकांटा, मैदा मिल, बोर्ड ऑफिस चौराहे से होते हुए अपने गंतव्य स्थान जा सकते हैं। हालांकि जिन लोगों को आकस्मिक रूप से जाना है, वह नजदीकी मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
इस मार्ग पर प्रतिबंधित रहेंगे वाहन
बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे के बाद कोई भी वाहन पुलिस मुख्यालय तिराहे तथा कंट्रोल रूम तिराहे के बीच प्रवेश नहीं करेंगे। पुराने एसपी ऑफिस कार्यालय तिराहे और शब्बन चौराहे के बीच वाहन पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी।
ये भी पढ़ें: MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती: युवाओं को शिवराज सरकार का तोहफा, इन पदों की बढ़ाई संख्या
भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध
इस दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से प्रतिबंधित रहेगा, जो भारी वाहन इंदौर, राजगढ़ से होशंगाबाद, रायसेन की ओर जाना चाहते हैं वह खजूरी बाईपास, मुबारकपुर चौराहा, लांबाखेड़ा बाइपास, पटेल नगर बाइपास से 11 मील होते हुए जाएंगे। इसी तरह से जो भारी वाहन होशंगाबाद, रायसेन से इंदौर, राजगढ़ की ओर जाना चाहते हैं, वह 11 मील, पटेल नगर बाइपास होते हुए गांधीनगर चौराहे से खजूरी बाइपास होकर जा सकते हैं। जिन भारी वाहनों को अनुमती है व अन्य भारी वाहनों को भी प्रवेश दोपहर 12 बजे तक पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
ऐसे मिलेगा पास धारियों को प्रवेश
- लाल पास सत्कार द्वार (गेट-01) कांच गेट के सामने/सांस्कृतिक मंच के सामने।
- पीला पास प्रबंध द्वार (गेट-06) बैंड स्कूल के सामने।
- हरा पास प्रबंध द्वार (गेट-06) बास्केट बाल ग्राउण्ड।
- नीला पास चेतक द्वार (गेट-02/गेट-03) हॉर्स राइडिंग मैदान।
आम लोगों के लिए प्रवेश
लाल परेड मैदान में बिना पासधारियों को गेट नबंर तीन विजयद्वार पेट्रोल पंप के सामने से प्रवेश दिया जाएगा। वह अपने वाहन एमबीएम कॉलेज में खड़ा करेेंगे। जो लोग लिली टॉकीज से आए, वह अपने वाहन क्षिप्रा भवन के पास वाहन खड़ा करेंगे।
ये भी पढ़ें: MP Corona Update : भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 2024 नए केस, इंदौर के 21 मरीजों में BA.2 वैरिएंट मिला