ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी कलेक्ट्रेट में लगी आग, कई विभागों के दस्तावेज जलकर खाक, CCTV में कैद हुए दो संदिग्ध नकाबपोश

शिवपुरी। कलेक्ट्रेट परिसर के कई विभागों के कक्ष में आग लग गई। इस आगजनी में कई विभागों के महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए। ये आग रात में लगी थी, लेकिन अधिकारियों को इसका पता शनिवार सुबह तड़के 5 बजे लगा। दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी भी मौके पर मौजूद रहे।

पहले शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा था। जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें देर रात दो संदिग्ध नकाबपोश कलेक्ट्रेट परिसर में जाते दिखाई दिए। जिससे अब आशंका जताई जा रही है कि इन्हीं संदिग्धों ने आग लगाई होगी।

बदमाश बैग में लाए थे पेट्रोल

जानकारी के मुताबिक, परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में रात 12 बजकर 18 मिनट पर दो नकाबपोश बदमाश कलेक्ट्रेट में आते दिखाई दिए। एक युवक की पीठ पर बैग था, जो शिकायत शाखा के पिछले हिस्से की खिड़की पर जाता है, जहां पर बोतल में भरकर लाए सम्भवतः पेट्रोल को अंदर फेंककर माचिस से आग लगा देते हैं। जैसे ही तेज आग लगी, दोनों बदमाश मौके से भाग गए।

https://x.com/psamachar1/status/1791725084681421126

धुंआ उठा, तो अधिकारियों को दी सूचना

कलेक्ट्रेट में तैनात चौकीदार ने सुबह करीब 5 बजे कलेक्ट्रेट परिसर के कक्षों में धुआं उठता देखा, तब इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे संबंधित अधिकारियों ने नगर पालिका की फायर बिग्रेड, पानी के टैंकर को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। वहीं SDRF की टीम को भी बुलाया। कड़ी मशक्कत बाद सुबह 8 बजे तक आग पर काबू पाया गया।

कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे

मौके पर पहुंचे कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने CCTV फुटेज को देखा। जिसमें दो युवक दिखाई दिए। पुलिस ने वीडियो के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है। कलेक्टर का कहना है कि आग नाजिर के स्टोर रूम, नजूल के कुछ हिस्सों में लगी है। भू-अर्जन के हमारे रिकॉर्ड सुरक्षित हैं। कुछ रिकॉर्ड हमारा ऑनलाइन है, जिसे हम वापस ले सकते हैं। हम एडीएम की अध्यक्षता में एक टीम बनाएंगे जो पूरे मामले की जांच करेगी। किस-किस रिकॉर्ड का नुकसान हुआ है, यह पूरी पड़ताल के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

ये भी पढ़ें- इंदौर नगर निगम में 125 करोड़ का घोटाला : मामले में एक और FIR दर्ज, अवैध नल कनेक्शन से आरोपियों ने की 2.48 करोड रुपए के पानी की चोरी

संबंधित खबरें...

Back to top button