इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में दर्दनाक हादसा : ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला सहित बच्ची की मौके पर मौत

मप्र के उज्जैन जिले के उन्हेल-नागदा रोड पर एक ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस भीषण हादसे में महिला और बच्ची की मौके पर ही मौत। हादसा इतना भीषण था की शव को पहचान पाना मुश्किल था। ये हादसा उन्हेल के पास ग्राम राजोटा में हुआ।

हादसे में बुआ और बेटी की मौत

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह उन्हेल के पास ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की बुआ और बेटी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उज्जैन के चिंतामन के पास ग्राम गोंदिया निवासी रेखा (40) अपने भतीजे और उसकी डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी वंशिका के साथ नागदा के करीब ग्राम बनबनी जा रहे थे।

इस दौरान बाइक भतीजा अशोक मकवाना चला रहा था। तभी ट्रैक्टर और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें महिला और उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

चालक ट्रैक्टर सहित फरार

हादसे में बाइक चालक अशोक भी घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलते ही उन्हेल पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए उन्हेल अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, 3 साल के बच्चे की मौत; माता-पिता और बहन की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button