
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के पुर थाना क्षेत्र में मंगलवार कार की ट्रक से टक्कर होने से दंपती एवं बेटे-बहू की मौत हो गई, जबकि तीन साल की एक बालिका और चालक घायल हो गए। पुर थाने के हैडकांस्टेबल पीरूलाल ने बताया कि मूलरूप से भिनाय और अभी अजमेर में रहने वाले राधेश्याम पुत्र शिवलहरी खंडेलवाल (ब्राह्मण), पत्नी शकुंतला देवी, बेटे मनीष और पुत्रवधु याशिका के साथ ही तीन साल की पौती के साथ अजमेर से उदयपुर जा रहे थे। कार, किशनपुरा, मसूदा निवासी विनोद जाट चला रहा था। परिवार पांसल के नजदीक पहुंचा था कि अचानक कार का टायर बर्स्ट हो गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर कूद गई। इसी दौरान चित्तौडग़ढ़ से अजमेर की ओर जा रहे आयशर ट्रक से यह कार टकरा गई। इस भीषण हादसे में राधेश्याम, उनकी पत्नी शकुंतला और बेटे मनीष की मौत मौके पर ही हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
आज की अन्य खबरें….
प्रयागराज में सीमा आजाद के यहां NIA की रेड, पति विश्व विजय को नजरबंद किया
प्रयागराज। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को यहां धूमनगंज, तेलियरगंज समेत कई जगहों पर छापेमारी की। NIA की एक टीम शिवकुटी थाना क्षेत्र में तेलियरगंज के मेहदौरी में सामाजिक कार्यकर्ता सीमा आजाद के घर पर तलाशी अभियान चला रही है। सीमा आजाद के पति विश्व विजय ने मीडिया से कहा- एनआईए क्या तलाशी कर रही है, यह तो एनआईए ही बताएगी, लेकिन देश में होने जा रहे चुनावों को देखते हुए मौजूदा सरकार एनआईए जैसी संस्थाओं के माध्यम से लोगों का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि एनआईए ने हमें तलाशी वारंट दिखाया और अब इनकी टीम हमारे घर में एक-एक पन्ने को खंगाल रही है। इन लोगों ने हमारा लैपटॉप, मोबाइल फोन सुबह से बंद कर रखा है। इस बीच, पूर्व आईपीएस और आजाद अधिकार सेना के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर, सीमा आजाद के घर पहुंचे हैं और वह सीमा आजाद के घर के बाहर लोगों से बातचीत कर रहे हैं।
National Investigation Agency (NIA) is conducting searches at eight locations in Prayagraj, Varanasi, Chandauli, Azamgarh and Deoria districts of Uttar Pradesh in connection with a CPI (Maoist) case.
— ANI (@ANI) September 5, 2023
उत्तर दिल्ली के बुराड़ी में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा, दो लोगों की मौत
नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली के बुराड़ी में ई-रिक्शा के पलट जाने से उसमें यात्रा कर रहे दो लोग नीचे गिर गए और अन्य वाहन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात हुई इस घटना में दो अन्य घायल भी हुए हैं। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को सोमवार देर रात सूचना मिली थी कि एक ई-रिक्शा के पलट जाने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। डीसीपी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीड़ित जहांगीरपुरी में अपना केटरिंग (खान पान) का काम करने के बाद लौट रहे थे। शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ है कि ई-रिक्शा पलट गया, जिससे इसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। मृतकों की पहचान स्वरूप नगर निवासी ई-रिक्शा चालक संजीव (45) और नाथुपुरा निवासी अमर सिंह (36) के रूप में हुई है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के भूसे से लदे ट्रक में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज गति से जा रहे इस ट्रक के एक पहिये में घर्षण से आग से लग गई थी, जिसके बाद ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। गौतम बुद्ध नगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि विभाग को तड़के तीन बजकर करीब 11 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली। राजस्थान की नंबर प्लेट वाले ट्रक में भूसी के बंडल लदे हुए थे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दनकौर के लिए जाने वाले रास्ते के पास ट्रक के एक टायर में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक इसकी चपेट में आ गया। उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन सेवा इकाई के तीन दल मौके पर पहुंचे और आग पर नियंत्रण पा लिया। इस हादसे में ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।