
मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर जोरदार हमला बोला। राहुल गांधी ने भाजपा के चुनावी नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ को लेकर बीजेपी को घेरा है। उन्होंने धारावी पुनर्विकास परियोजना को लेकर गंभीर सवाल उठाए और इसे “गरीबों के खिलाफ अरबपतियों का प्रोजेक्ट” करार दिया।
धारावी प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल
चुनाव से दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने एक अलमारी से दो पोस्टर निकाले। एक पोस्टर में पीएम मोदी और अडानी की तस्वीर थी, जबकि दूसरे में धारावी का नक्शा दिखाया गया। राहुल ने आरोप लगाया कि धारावी पुनर्विकास परियोजना गरीबों को नुकसान पहुंचाने और सिर्फ अडानी जैसे अरबपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा, “धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। सवाल यह है कि सेफ कौन है?”
‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर निशाना
राहुल गांधी ने बीजेपी के चुनावी नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “इस नारे का असली मतलब है कि मुंबई की किस्मत अब अरबपतियों के हाथों में है।” उन्होंने धारावी पुनर्विकास टेंडर प्रक्रिया को अनुचित बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए तैयार किया गया है।
गरीबों और किसानों के लिए वादे
राहुल गांधी ने चुनावी वादों की झड़ी लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो,
- हर महिला के बैंक खाते में ₹3000 जमा किए जाएंगे।
- किसानों और महिलाओं के लिए बस यात्रा मुफ्त होगी।
- 3 लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा।
- सोयाबीन के लिए 7000 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी दी जाएगी।
- 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा।
- 5 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती की जाएगी।
जाति जनगणना की घोषणा
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में जाति जनगणना कराने का वादा करते हुए कहा कि यह कदम कर्नाटक और तेलंगाना की तर्ज पर उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम 50% आरक्षण की बाधा को दूर करेंगे।
धारावी प्रोजेक्ट पर टेंडर रद्द करने का ऐलान
राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो धारावी पुनर्विकास परियोजना के टेंडर को पहली कैबिनेट बैठक में रद्द कर दिया जाएगा।
महाराष्ट्र चुनाव की रणनीति
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव को “गरीबों और अरबपतियों के बीच का चुनाव” बताया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र की जमीन और संसाधन सिर्फ 1-2 अरबपतियों को सौंपने की योजना है, लेकिन कांग्रेस गरीबों, किसानों और बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी है।”
20 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। इसके नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। कांग्रेस ने जनता से अपील की है कि वह “गरीबों के हित” में वोट दें।
ये भी पढ़ें- बाबा महाकाल की शरण में पहुंची अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा के साथ दर्शन कर लिया आशीर्वाद
One Comment